रहमान बताते हैं कि उनके बेटे बहुत धार्मिक हो गए थे. वे घर पर कुरान पढ़ते रहते थे. पहले वो सल्फी इस्लाम से प्रभावित थे. बाद में बेहद चरमपंथी बनते गए. वे न्यूजपेपर पढ़ने और टीवी देखने के खिलाफ थे. वे चाहते थे मैं लंबी दाढ़ी रखूं. उन्होंने अपनी बीवियों को भी अपने जैसा बना लिया था.
क्या है सल्फी मूवमेंट, जिससे एक रास्ता आतंकी बनने की तरफ जाता है
केरल से गायब हुए लड़के पढ़े-लिखे थे. घर वालों को भी नहीं पता चला कब कट्टरपंथ उनके मन में उतर गया.
Advertisement

symbolic image. REUTERS
अमीर घरों से ताल्लुक रखने वाले. पढ़े-लिखे. शादीशुदा युवा. एक अच्छी जिंदगी गुजार रहे थे. कब वो इस लग्जरी लाइफ को छोड़ने की राह पर चल पड़े, इसका पता उनके घरवालों को भी नहीं चला. केरल से गायब हुए 21 युवाओं का अभी तक कुछ नहीं पता है कि वो कहां हैं. घरवाले कह रहे हैं कि वो सच्चे इस्लामिक रास्ते पर चलने को बोलकर घर छोड़ गए. इंडियन एक्सप्रेस ने गायब हुए 10 लोगों के घरवालों से बात की तो पता चला वो सल्फी मूवमेंट से प्रेरित थे. ये सल्फी मूवमेंट क्या है? क्यों युवा कट्टरपंथ की तरफ झुकते जा रहे हैं? इतना क्लियर है कि सल्फी मूवमेंट बेहद कंजर्वेटिव सोच वाला है. इस बारे में बात करेंगे. पहले ये जान लीजिए क्या कहा गायब हुए लड़कों के घर वालों ने. कासरगोड जिले के पदन्ना में रहने वाले हकीम कहते हैं- अगर मेरा बेटा किसी आतंकवादी गुट से जुड़ता है, तो मैं उसकी लाश भी देखना नहीं चाहूंगा.' हकीम के 23 साल के बेटे हफीसुद्दीन की शादी गायब होने से चार महीने पहले ही हुई थी. हफीसुद्दीन ने बीकॉम की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी. वो धार्मिक पढ़ाई करने लगा. वो सल्फी का फॉलोवर था. हकीम कहते हैं - हफीसुद्दीन चाहता था कि मैं घर बेच दूं और सादगी की जिंदगी बसर करूं. हमारी किस्मत से वो अपनी बीवी को छोड़ गया. श्रीलंका जाने की बात उसने बताई थी. एक जुलाई को उसका मैसेज आया कि दोजख छोड़ कर जन्नत में आ गया है. अब्दुल रहमान इस वक्त बेहद दुखी है क्योंकि उनके दो बेटे अपनी बीवियों के साथ गायब हैं. अब्दुल की बीवी का भांजा भी अपनी बीवी के साथ गायब हो गया. अब्दुल बताते हैं कि उन्हें नहीं पता उनकी औलाद ने क्यों घर छोड़ा. रहमान कहते हैं- मेरा बड़ा बेटा डॉ. एजास और उसकी वाइफ डेंटल स्टूडेंट थे. वो दो साल के बेटे को भी साथ ले गए. दूसरा बेटा शिअस मैनेजमेंट में ग्रेजुएट था. अपनी प्रेग्नेंट बीवी को साथ ले गया. घरवालों के मुताबिक शिअस और उसकी वाइफ ने दो महीने पहले घर छोड़ा था. वो ये कहकर गए थे कि मुंबई जॉब की तलाश में जा रहे हैं. उनका बड़ा बेटा पिछले महीने लक्षद्वीप जाने की बात कहकर गया था.
Advertisement
Advertisement
Advertisement