The Lallantop

उंगली की जगह कर दी बच्ची की जीभ की सर्जरी, कैसे हुई इतनी बड़ी लापरवाही?

केरल के Kozhikode में चार साल की बच्ची के ऑपरेशन के दौरान बड़ी लापरवाही बरती गई. यहां एक डॉक्टर ने बच्ची की उंगली के बजाय जीभ की सर्जरी कर दी.

post-main-image
केरल के कोझिकोड से डॉक्टर की लापरवाही की कहानी सामने आई है (सांकेतिक तस्वीर/ Unsplash)

केरल के कोझिकोड से डॉक्टर की लापरवाही की कहानी सामने आई है. मामला सरकारी अस्पताल का है. यहां एक डॉक्टर ने चार साल की बच्ची की उंगली के बजाय जीभ की सर्जरी कर दी. घटना के बाद डॉक्टर को निलंबित कर दिया गया है.  

इंडिया टुडे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक बच्ची के एक हाथ की छठी उंगली निकालने के लिए उसे सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था. कुछ घंटों के बाद जब बच्ची बाहर आई, तो पता चला कि उसकी जीभ का ऑपरेशन किया गया. ये देखने के बाद बच्ची के मां-बाप हैरान हो गए और उन्होंने डॉक्टर से सवाल किया. जिसके जवाब में डॉक्टर ने बताया कि बच्ची के मुंह में सिस्ट बन गई थी, जिसके चलते जीभ का ऑपरेशन करना पड़ा. जबकि बच्ची के परिजनों का कहना है कि उसकी जीभ में कोई दिक्कत नहीं थी. 

कैसे हुई लापरवाही?

बाद में अस्पताल के अधिकारियों ने परिवार को बताया है कि डॉक्टर से गलती हुई है क्योंकि उन्हें एक ही तारीख पर दो बच्चों की सर्जरी करनी थी. जिसके चलते ये कंफ्यूजन हुआ. घटना के बाद डॉक्टर बेजॉन जॉनसन ने भी बच्ची के परिजनों से माफी मांगी. 
इस पूरे मामले के बाद केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने चिकित्सा शिक्षा निदेशक से इस मामले में रिपोर्ट तैयार करने और तत्काल जांच के निर्देश दिए. जिसके चलते मेडिकल कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ बेजॉन जॉनसन को निलंबित कर दिया गया. साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पतालों को सर्जरी और अन्य चिकित्सा प्रक्रिया प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने के निर्देश जारी किए हैं. 

ये भी पढ़ें: क्या होती है मेडिकल लापरवाही जिसके आरोप ने डॉ. अर्चना को आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया?

वहीं लड़की के परिवार की शिकायत के आधार पर डॉक्टर के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 336 और 337 के तहत मामला दर्ज किया गया था. इस बीच विपक्ष के नेता  वीडी सतीसन ने घटना की निंदा करते हुए राज्य में चिकित्सा सेवाओं की गिरती गुणवत्ता पर चिंता व्यक्त की.

वीडियो: सेहत: कुछ लोगों को मच्छर ज्यादा काटते हैं, डॉक्टर से कारण जान लीजिए