The Lallantop

20 साल पहले बीवी की हत्या की थी, अब 60 का हुआ तब मिली फांसी की सजा

ये घटना 2 अप्रैल, 2004 को हुई थी, जब दंपति अपनी 1 साल की बेटी के साथ मन्नार में रह रहे थे. पत्नी की हत्या के बाद पति ने खुद थाने जाकर अपना जुर्म कबूल किया था.

Advertisement
post-main-image
इस मामले में मवेलिक्कारा एडिशनल सेशन्स कोर्ट ने सजा सुनाई है. (सांकेतिक तस्वीर: आजतक)

केरल में एक 60 साल के आदमी को फांसी की सजा सुनाई गई है. इस शख्स को दो दशक पहले हुई इसकी पत्नी की हत्या के मामले में ये सजा सुनाई गई है. हत्या का ये मामला अप्रैल, 2004 का है, यानी 20 साल से ज्यादा का वक्त बीतने के बाद दोषी को सजा मिली है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में मवेलिक्कारा एडिशनल सेशन्स कोर्ट (1) की जज वीजी श्रीदेवी ने सजा सुनाई है. केरल के आलाप्पुड़ा में मन्नार के रहने वाले कुट्टीकृष्णन ने 20 साल पहले अपनी पत्नी जयंती की हत्या की थी, उस वक्त जयंती की उम्र 39 साल थी. पत्नी की हत्या के दोषी कुट्टीकृष्णन को मौत की सजा सुनाई गई है. साथ ही, 1.5 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है. 

सरकारी वकील पीवी संतोष कुमार ने कहा कि कुट्टीकृष्णन, जो 20 साल से विदेश में था, उसने अपराध इसलिए किया क्योंकि उसे अपनी पत्नी के 'चरित्र' पर शक था. ये घटना 2 अप्रैल, 2004 को हुई थी, जब दंपति अपनी 1 साल की बेटी के साथ मन्नार में रह रहे थे.

Advertisement
खुद कबूली थी हत्या की बात

केस रिकॉर्ड के मुताबिक, कुट्टीकृष्णन ने चाकू से अपनी पत्नी का गला रेत दिया और अपराध में हथौड़े का भी इस्तेमाल किया था. हत्या के बाद, कुट्टीकृष्णन ने अपनी बेटी के साथ घर पर रात बिताई. अगले दिन, वो अपनी बेटी के साथ स्थानीय पुलिस स्टेशन गया और हत्या की बात कबूल की. 

कुट्टीकृष्णन को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया था. वो लगभग तीन महीने तक न्यायिक हिरासत में रहा. जमानत मिलने के बाद वो अपना घर बेचकर फरार हो गया. उसकी बेटी, जो अब 21 साल की है, अपनी मां के परिवार के साथ पली-बढ़ी.

ये भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड से शादी को मना किया तो कर दी मां की हत्या, पुलिस के सामने नहीं चली लूट की झूठी कहानी!

Advertisement

उन्नीस साल बाद, अक्टूबर 2023 में, पुलिस ने कुट्टीकृष्णन को गिरफ्तार किया, जिसके बाद मुकदमा शुरू हुआ. तब तक अभियोजन पक्ष के छह गवाहों की मौत हो चुकी थी. अब 60 साल के हो चुके कुट्टीकृष्णन को फांसी की सजा सुनाई गई है.

वीडियो: व्लॉगर की बेंगलूरु के अपार्टमेंट में हत्या, शव छोड़ भागा शख्स

Advertisement