The Lallantop

केरल में ईसाई समुदाय के कार्यक्रम के दौरान धमाका, एक की मौत, 36 लोग घायल

23 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें 5 की हालत गंभीर है. NIA टीम जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंच चुकी है.

Advertisement
post-main-image
केरल धमाके की जांच NIA करेगी (फोटो- इंडिया टुडे)

केरल के कोच्चि में एक कन्वेंशन सेंटर में हुए धमाकों (Kerala blast) में एक व्यक्ति की मौत हुई है. वहीं कम से कम लोग 36 लोग घायल हुए हैं. धमाका कलामसेरी के जामरा कन्वेंशन सेंटर में हुआ, जहां यहोबा विटनेस ईसाइयों एक कार्यक्रम चल रहा था. यहोबा विटनेस ईसाई धर्म में एक समुदाय है. रविवार, 29 अक्टूबर को इस कार्यक्रम का आखिरी दिन था. 

Advertisement

इंडिया टुडे को मिली जानकारी के मुताबिक, जानकारी के मुताबिक, 23 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें 5 की हालत गंभीर है. घटना के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन से बात की. उन्होंने NIA और NSG को मौके पर पहुंचकर मामले की तुरंत जांच करने को कहा है.

उधर, कलामसेरी पुलिस के एक अफसर ने बताया कि धमाके की वजह अभी नहीं पता चल पाई है. चश्मदीदों का कहना है कि जब ये धमाके हुए उस वक्त कन्वेंशन सेंटर में क्रिश्चियन ग्रुप की प्रार्थना चल रही थी. घटना के बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है. घटना के बाद केरल के डीजीपी ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर भड़काऊ या नफरत भरे मैसेज न फैलाएं, नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
CM विजयन ने क्या बताया?

मुख्यमंत्री पी विजयन ने कहा है कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. वे इस मामले से संबंधित सभी जानकारियां जुटा रहे हैं. एर्नाकुलम के टॉप लेवल के सारे अफसर मौके पर हैं. डीजीपी भी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं. विजयन ने कहा, 

“हम इसे बहुत गंभीरता से ले रहे हैं. मैंने डीजीपी से बात भी की है. पूरे मामले की पड़ताल के बाद हमें इस घटना की ज्यादा जानकारी मिलेगी. फिलहाल इसमें एक व्यक्ति की मौत हुई है. दो लोग मामूली रूप से घायल हैं. कुछ लोग अस्पताल में हैं. ज्यादा जानकारी के साथ मैं बाद में आप लोगों से बात करूंगा.”

वहीं केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने उन सभी डॉक्टर्स और हेल्थ वर्कर्स को वापस आने के निर्देश दिए हैं, जो छुट्टी पर थे. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर और मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के डायरेक्टर से कहा है कि जो लोग भी इन धमाकों में घायल हुए हैं, उन्हें बेहतर से बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए.

Advertisement

घटना के बाद केरल बीजेपी अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके केरल सरकार पर सवाल उठाया. उन्होंने लिखा, 

“कलामसेरी से दुखद खबर आई है. यहोवा के साक्षियों की प्रार्थना सभा के बीच एक धमाका हुआ. इसमें एक व्यक्ति की मौत हुई जबकि प्रार्थना सभा के बीच कई लोग जख्मी हुए हैं. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थना पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ है. इन दिनों केरल एक ऐसा राज्य बन गया है जबां भीड़ में लगातार हमले और धमाके हो रहे हैं. पी विजयन की सरकार के गृह मंत्रालय की यह बड़ी विफलता है.”

जानकारी के मुताबिक, पेंटेकोस्टल ग्रुप की तरफ से कन्वेंशन सेंटर में तीन दिनों की प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था. 29 अक्टूबर को प्रार्थना सभा का आखिरी दिन था. प्रार्थना हर दिन की तरफ 29 अक्टूबर को शुरू ही हुई थी कि कुछ मिनटों बाद एक-एक कर तीन धमाके हुए. धमाकों की सूचना मिलने के बाद NIA कोच्चि टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है. इनके साथ फरेंसिक एक्सपर्ट्स भी मौजूद हैं. यह किस तरह के धमाके हैं, फरेंसिक एक्सपर्ट्स इसकी जांच करेंगे.

Advertisement