दिल्ली BJP प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) ने केजरीवाल पर दिल्ली CMO के आधिकारिक एक्स (X) हैंडल को चुराने का आरोप लगाया है. ये पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब केजरीवाल (Kejriwal) ने दिल्ली CMO के ‘X’ हैंडल का नाम बदलकर ‘अरविंद केजरीवाल एट वर्क’ (@kejriwalAtWork) कर दिया. हालांकि बाद में पूरा अकांउट ही डिलीट कर दिया गया. बता दें कि दिल्ली CMO, मुख्यमंत्री कार्यालय का प्रतिनिधित्व करता है. यह पर्सनल किसी व्यक्ति से नहीं जुड़ा होता है.
केजरीवाल ने 'दिल्ली CMO' के एक्स हैंडल का नाम बदला, इधर BJP ने 'डिजिटल लुटेरा' बता दिया!
ये पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब Arvind Kejriwal ने दिल्ली CMO के ‘X’ हैंडल का नाम बदलकर ‘अरविंद केजरीवाल एट वर्क’ (@kejriwalAtWork) कर दिया. हालांकि बाद में पूरा अकांउट ही डिलीट कर दिया गया.
.webp?width=360)
वीरेंद्र सचदेवा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर उपराज्यपाल ‘वीके सक्सेना’ को संबोधित करते हुए लिखा,
'मैं आपका ध्यान पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा की गई दिल्ली सरकार की डिजिटल संसाधन की लूट की ओर खींचना चाहता हूं. मान्यवर, दिल्ली में सरकारी पैसे एवं संसाधनों से करीब एक दशक पहले एक ट्विटर हैंडल (अब एक्स पोस्ट) बनाया गया था. जिसका नाम था "सी.एम.ओ. दिल्ली". इसको सरकारी स्टाफ एवं साधनों से प्रमोट करके इससे जुड़ने के लिए लाखों लोग आमंत्रित किए गये.
खेदपूर्ण है की अरविंद केजरीवाल एवं सुश्री आतिशी की सरकार के हारते ही आज वर्तमान कार्यवाहक मुख्यमंत्री के आदेश पर "सी.एम.ओ. दिल्ली" के एक्स पोस्ट को अरविंद केजरीवाल का निजी पोस्ट बना दिया है.'
उन्होंने इस मामले को ‘डिजिटल लूट’ का मामला बताया और उपराज्यपाल वीके सक्सेना से इस मामले की जांच कराने की मांग की.
ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल का हार पर पहला बयान, बोले- सत्ता न होने के बाद भी लोगों की सेवा करता रहूंगा...
कई घोटालों के लगाए आरोपइस मामले को लेकर वीरेंद्र सचदेवा के अलावा दिल्ली BJP के आधिकारिक ‘X’ हैंडल से भी केजरीवाल पर निशाना साधा गया. BJP ने पूर्व मुख्यमंत्री पर कई घोटालों में शामिल होने के आरोप लगाए. ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा गया,
‘दस साल के सत्ता काल में राशन कार्ड से शीशमहल घोटाले तक और ऑटो परमिट से शराब घोटाले तक ना जाने कितने ही घोटाले किए, पर आज जो नई डिजिटल लूट सामने आई है वह अभूतपूर्व है, शायद ही देश में किसी निवर्तमान मुख्यमंत्री ने ऐसा कुछ किया हो. यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा कि अपने घोटालों की सरकार के हारते ही अरविंद केजरीवाल डिजिटल लुटरे भी बन गये हैं.’
इस मामले को लेकर अभी तक ‘AAP’ या केजरीवाल की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
वीडियो: केजरीवाल के साथ AAP पंजाब विधायकों की बैठक, भगवंत मान ने मीटिंग में क्या कहा?