कर्नाटक (Karnataka) में 10वीं क्लास के छात्र और उसकी टीचर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं (Student Teacher Photoshoot Viral). इन फोटोज़ में स्टूडेंट और टीचर एक-दूसरे को गले लगाते, किस करते हुए दिख रहे हैं. तस्वीरें कथित तौर पर एक स्टडी टूर के दौरान ली गई हैं. मामले को लेकर सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचा और अब टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है.
10वीं के छात्र के साथ फ़ोटोशूट कराने वाली टीचर सस्पेंड, वायरल तस्वीरों पर चार लोग क्या बोले?
स्कूल अधिकारियों ने फोटोशूट के बारे में पूछा, तो टीचर ने बताया कि उनका उस स्टूडेंट के साथ मां-बेटे जैसा रिश्ता है.

मामला मुरुगमल्ला ग्राम सरकारी हाई-स्कूल का है. NDTV ने अपनी रिपोर्ट में छापा कि ये टीचर, हाई-स्कूल की हेड टीचर हैं. स्कूल अधिकारियों ने उनसे फोटोशूट के बारे में पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि उनका उस स्टूडेंट के साथ मां-बेटे जैसा रिश्ता है. ये भी बताया कि ये तस्वीरें प्राइवेट थी और लीक हो गईं.
ये भी पढ़ें - 'जय श्री राम' के नारे पर छात्र को मंच से उतारने वाली टीचर सस्पेंड, सफाई में क्या कहा?
लोक शिक्षण उप निदेशक (DDPI) बैलानजिनप्पा ने टीचर को सस्पेंड करने का आदेश जारी किया है. डेक्कन हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक़, स्सपेंडेट टीचर ने प्रारंभिक जांच के लिए स्कूल का दौरा किया और जांच पूरी होने तक कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया.
सोशल मीडिया को नहीं मंज़ूर ये रिश्तातस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स भड़के हुए दिख रहे हैं. लोगों ने टीचर के साथ-साथ छात्र के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है. एक यूजर ने लिखा,
छात्र के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. वो निर्दोष नहीं है.

अमित सिंह राजावत नाम के यूजर ने फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की और सवाल उठाया कि हमारा समाज किस दिशा में जा रहा है. उन्होंने लिखा,
कर्नाटक के मुरुगमल्ला चिक्कबल्लापुर जिले में 10वीं कक्षा के एक छात्र के साथ एक सरकारी स्कूल की टीचर के रोमांटिक फोटोशूट की तस्वीरें और वीडियो वायरल हैं. छात्र के माता-पिता ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी BEO के पास शिकायत दर्ज कराई और जांच की मांग की. फोटोशूट कथित तौर पर एक स्टडी टूर के दौरान हुआ.
आर्यन नाम के यूज़र ने लिखा,
मुझे लगता है कि टीचर को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

कुछ यूजर्स ने ये भी लिखा कि तस्वीरों में कुछ आपत्तिजनक नहीं है. कहा,
वो सिर्फ कैमरे के लिए पोज कर रहे हैं. ये रोमांटिक बिल्कुल नहीं लग रहा है. स्टूडेंट किसी दबाव में नहीं दिख रहा है. परिवार बात को बढ़ा रहा है. फ्रेंडली टीचर है.

अन्य यूजर ने लिखा,
अगर दोनों अडल्ट हैं तो क्या समस्या है. ये उनका मामला है.

आप इन तस्वीरों और इस रिश्ते के बारे में क्या सोचते हैं, हमें कॉमेंट कर के बताइए.
वीडियो: 'जितनी आबादी, उतना हक' कहकर राहुल गांधी कर्नाटक की जातीय जनगणना पर क्यों घिर?