The Lallantop

कर्नाटक: 'कोई अपडेट नहीं, हमसे कोई नेता मिलने नहीं आया', रोते हुए बोले फाजिल के पिता

पुलिस ने 23 साल के फाजिल की हत्या के मामले में 21 लोगों को गिरफ्तार करने की बात कही है. अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

post-main-image
बाएं से दाएं. मृतक फाजिल के पिता और मोहम्मद फाजिल. (फोटो: ANI/सोशल मीडिया)

कर्नाटक (Karnataka) के मंगलुरू (Mangaluru) में मोहम्मद फाजिल (Mohammed Fazil) की हत्या के मामले में पुलिस ने 21 लोगों को हिरासत में लिया है. हालांकि, अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में पूछताछ जारी है. इस बीच मृतक मोहम्मद फाजिल के पिता ने कहा है कि दो दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई अपडेट नहीं मिला है. उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI को बताया,

"मेरा बेटा सूरथकल गया था. जहां उसकी मौत हो गई. दो दिन बीत चुके हैं और अभी तक इस मामले में कोई अपडेट नहीं मिला है. किसी भी नेता ने यहां आने और हमसे मुलाकात करने की जहमत नहीं उठाई है."

मोहम्मद फाजिल की हत्या बीती 28 जुलाई को सूरथकल के कृष्णापुरा कटिपल्ला रोड के पास हुई. चार से पांच लोगों ने 23 साल के फाजिल पर बेरहमी से हमला किया. पुलिस के मुताबिक, हमलावरों ने फाजिल के ऊपर चाकू से हमला किया. फाजिल को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने ये भी बताया कि इस मामले में FIR दर्ज की गई और फिर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सूरथकल, मुल्की, बाजपे, पनाम्बुर में धारा 144 लागू कर दी गई. इन इलाकों के स्कूल और कॉलेज में एक दिन के लिए छुट्टी भी घोषित कर दी गई.

हमलावरों का चेहरा ढका था

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, जिन लोगों ने फाजिल पर अटैक किया उनका चेहरा ढ़का हुआ था. उन्होंने आते ही फाजिल को चाकू मारना शुरू कर दिया. इससे पीड़ित को गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस का कहना है कि भले ही सीसीटीवी में आरोपियों के चेहरे ढके हुए दिख रहे हैं, लेकिन जल्द ही उनकी पहचान कर ली जाएगी.

फाजिल की हत्या तब हुई, जब 26 जुलाई को मंगलुरू में ही बीजेपी के युवा मोर्चा के सदस्य प्रवीण नेट्टारू की दो लोगों ने हत्या कर दी थी. प्रवीण दुकान बंद करके लौट रहे थे, तभी बाइक सवार हमलावरों ने उन पर धारदार हथियार से हत्या कर दी थी. मंगलुरू के दक्षिण कन्नड़ इलाके की पुलिस ने प्रवीण मर्डर केस में दो लोगों जाकिर (29) और शफीक (27) को गिरफ्तार किया है. ये कथित तौर पर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े हैं.

वीडियो- कर्नाटक के सबसे खूंखार सीरियल रेपिस्ट की कहानी