The Lallantop

DIG ने IG पर लगाया संगीन इल्जाम, कर्नाटक में दो महिला IPS अधिकारी आपस में ही भिड़ गईं

Karnataka IPS Controversy: कर्नाटक पुलिस के आंतरिक सुरक्षा प्रभाग में तैनात DIG Vartika Katiyar ने अपनी वरिष्ठ अधिकारी D Roopa Moudgil के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. DIG कटियार ने आरोप लगाया है कि उनकी परमिशन के बिना IG मौदगिल ने सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स उनके ऑफिस में रखवाए.

Advertisement
post-main-image
DIG वर्तिका कटियार (बाएं) ने IG डी रूपा मौदगिल (दाएं) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है (फोटो: Facebook)

कर्नाटक में दो महिला IPS अधिकारियों के बीच विवाद का मामला सामने आ रहा है (Karnataka IPS Controversy). DIG वर्तिका कटियार ने अपनी वरिष्ठ अधिकारी डी रूपा मौदगिल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. DIG कटियार ने आरोप लगाया है कि उनकी परमिशन के बिना IG मौदगिल ने सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स उनके ऑफिस में रखवाए. ये शिकायत 20 फरवरी को कर्नाटक की मुख्य सचिव शालिनी रजनीश के समक्ष दर्ज कराई गई थी. जिसकी एक कॉपी DGP आलोक मोहन को भी भेजी गई.

Advertisement
क्या है पूरा मामला?

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, शिकायत में DIG कटियार ने आरोप लगाया कि 6 सितंबर 2024 को हेड कांस्टेबल मंजूनाथ टीएस और होमगार्ड मल्लिकार्जुन कुछ फाइलें रखने के लिए उनके चैंबर में घुसे थे. DIG कटियार के मुताबिक, मल्लिकार्जुन ने कंट्रोल रूम के चौकीदार से ऑफिस की चाबियां ले ली. इसके बाद मंजूनाथ ऑफिस में घुसा. उसने फाइलें रखीं और ऑफिस की तस्वीरें ली. ये तस्वीरें WhatsApp के जरिए IG मौदगिल को भेजी गईं. DIG कटियार ने आरोप लगाया कि ये सब उन्होंने IG के इशारों पर किया. आगे उन्होंने बताया कि उनके निजी सहायक किरण कुमार ने पहले ही मल्लिकार्जुन को चेतावनी दी थी कि वे उन्हें बताए बिना उनके ऑफिस में नहीं घुसेंगें. DIG कटियार ने कहा, 

‘मुझे हाल ही में इस मामले के बारे में पता चला... ऐसी कई घटनाएं पहले भी हो चुकी होंगी, लेकिन यह मेरे संज्ञान में अभी आया है. भविष्य में भी ऐसी घटनाएं दोहराई जा सकती हैं और अगर कुछ भी गलत हुआ तो डी रूपा सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगी.’

Advertisement

DIG कटियार ने कहा कि IG मौदगिल ने उनके खिलाफ नेगेटिव एनुअल रिपोर्ट पेश करने की भी धमकी दी थी. बता दें कि पुलिस महानिरीक्षक (I.G. Police) रूपा डी. मौदगिल और DIG वर्तिका कटियार दोनों ही वर्तमान में आंतरिक सुरक्षा प्रभाग (ISD) में तैनात हैं. मौदगिल 2000 बैच की IPS अधिकारी हैं जबकि कटियार 2010 बैच की IPS अधिकारी हैं.

ये भी पढ़ें: पहली पत्नी के होते दूसरी शादी की, इस IPS का डिमोशन हो गया, बोले- 'कोर्ट ने मुझे राहत दी थी'

पहले भी हो चुका है विवाद

इससे पहले 2023 में IAS रोहिणी सिंधुरी ने IPS मौदगिल के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था. दरअसल, रूपा ने IAS सिंधुरी के खिलाफ सोशल मीडिया पर कई आरोप लगाए थे और कथित तौर पर उनकी निजी तस्वीरें भी IAS अधिकारियों के साथ शेयर की थी. हालांकि, बाद में सुप्रीम कोर्ट ने कार्यवाही पर रोक लगा दी. इस मामले के बाद कर्नाटक सरकार ने दोनों अधिकारियों का तबादला कर दिया था.

Advertisement

वीडियो: ट्रेनी IPS राहुल बल्हारा और UPSC टीचर विकास दयाल के बीच क्यों हुई हाथापाई, वायरल वीडियो के पीछे का सच क्या है?

Advertisement