कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए वोटिंग खत्म हो गई है. और अब India Today Axis My India Exit Poll 2023 के नतीजे हमारे सामने हैं. 224 सीट वाली विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 113 होता है. इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक कांग्रेस अकेले अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा पार कर जाएगी. अगर ऐसा हुआ, तो दो बातें होंगी. पहली तो ये कि जेडीएस, जो चाहती है कि किंगमेकर बने, उसका सपना अधूरा रह जाएगा. और कांग्रेस को इस सवाल का जवाब खोजना होगा कि सीएम कौन बनेगा - मल्लिकार्जुन खरगे, डीके शिवकुमार या फिर सिद्धारमैया.