रील्स (Social Media Reels Videos) का ऐसा क्रेज चला है कि लोग कही भी रील बनाना शुरू कर देते हैं. गार्डन हो, मॉल हो, मेट्रो हो या फिर कोई हादसे वाली जगह. लोग मौका पाते ही मोबाइल निकालकर वीडियो बनाना शुरू कर देते हैं. कई बार इससे बाकी लोगों को परेशानी भी होती है. कभी-कभी हादसे भी हो जाते हैं. हालांकि कई घटनाओं के बाद भी लोग हैं कि मानते नहीं. ऐसा ही कुछ हुआ कानपुर में जहां एक शख्स की रील बनाने के चक्कर में जान चली गई.
Reel का जंजाल: कानपुर में रील बनाते लड़के की मौत, महाकाल मंदिर में लड़कियों का बवाल
कानपुर निखिल दुकान के पास पहुंचकर रील बना रहा था. तभी अचानक सिलेंडर फटा और निखिल के सिर में सिलेंडर का टुकड़ा घुस गया. दूसरा मामला उज्जैन का है. यहां कथित तौर पर रील बनाने के लिए लड़कियां लड़ गईं.
.webp?width=360)
कानपुर के बिल्हौर इलाके में एक अंडे की दुकान में रखें गैस सिलेंडर में आग लग गई थी. इसी दौरान वहां मौजूद युवक कथित तौर पर आग बुझाने के बदले जलते हुए सिलेंडर और दुकान में लगी आग का रील बनाने लगा. तभी गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. सिलेंडर का एक टुकड़ा एक व्यक्ति के सिर में जा घुसा जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. इस धमाके अन्य चार लोग घायल हुए है.
क्या है मामला?आजतक से जुड़े रंजय सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक कानपुर के उत्तीपुरा शराब के ठेके बगल अंडे की दुकान में आग लग गई. आग को देख आसपास के लोग भी वहां इकट्ठा हो गए. इन सब के बीच मृतक निखिल दुकान के पास पहुंचकर रील बनाने लगा. तभी अचानक सिलेंडर फट गया. निखिल के सिर में सिलेंडर का टुकड़ा घुस गया. घटना के बाद स्थानीय लोग तुरंत निखिल को मेडिकल अस्पताल अस्पताल लेकर गए जहां उसकी मौत हो गई. निखिल के अलावा अन्य चार लोग घायल हुए है, जिनका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.
रील्स पर बवाल का एक मामला महाकालेश्वर मंदिर से आया है. मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के प्रतिबंधित क्षेत्र में कुछ लड़कियां रील बना रही थी. ड्यूटी में तैनात महिला सुरक्षाकर्मी ने मना किया, तो दो लड़कियां अपने अन्य साथियों के साथ तीन महिला सुरक्षा कर्मी की कथित तौर पर पिटाई कर दी. जिसका वीडियो मंदिर में लगे CCTV में कैद हो गई. वहीं महाकाल मंदिर पुलिस ने शिकायत पर आरोपी लड़कियों के खिलाफ FIR दर्ज की है.
पुलिस के मुताबिक, शिवानी पुष्पद, संध्या प्रजापति और संगीता चंगेसिया नामक महिला महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा एजेंसी क्रिस्टल कंपनी में गार्ड की नौकरी करती है. 6 अप्रैल को मंदिर में उनकी ड्यूटी थी. इस दौरान मंदिर के प्रतिबंधित क्षेत्र में कुछ लड़कियां रील बना रही थी. ड्यूटी पर तैनात तीनों महिला सुरक्षा गार्ड ने उन्हें प्रतिबंधित क्षेत्र में वीडियो रील बनाने से मना किया.
ये भी पढ़ें- होली की रील बनाने के चक्कर में लड़की चलती स्कूटी से गिरी, फिर पुलिस ने नहीं बख्शा
इसके बाद रील बना रही लड़कियों से विवाद हो गया. कथित तौर पर चार-पांच लड़कियों ने तीनों महिला सुरक्षा गार्ड से मारपीट शुरू कर दी. मंदिर समिति की शिकायत पर पलक और परी नाम की लड़कियों और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ धारा 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 294 (सार्वजनिक रूप से अश्लील हरकतें) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है
वीडियो: गाइड-नोट्स लेकर सामूहिक नकल का वायरल वीडियो देखा क्या?