कानपुर मेट्रो के लिए अंडरग्राउंड टनल का काम होने के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. हरबंश मोहाल इलाके में एक चार मंजिला मकान भरभराकर गिर गया. आसपास के मकानों में भी दरारें पड़ गईं. कुछ दिनों पहले इसी मकान का फर्श करीब 20 फीट नीचे धंस गया था. हादसे की वजह से मेट्रो निर्माण (Kanpur Metro Construction) को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि मकान के करीब 52 फीट नीचे अंडरग्राउंड मेट्रो के लिए बनी टनल गुज़र रही है. इसी टनल की वजह से ज़मीन कमज़ोर होकर धंस रही है.
मेट्रो वालों की गलती के चलते गिर गया चार मंजिला मकान, आसपास के घरों में दरारें आ गईं?
जो मकान गिरा है, उसका फर्श 11 अगस्त को धंसा था. इसकी वजह से मकान में रहने वाले होटल संचालक शम्भू नाथ आधे से ज़्यादा लटक गए थे. लटके हुए शम्भू नाथ मदद के लिए चिल्लाने लगे. उनकी चीख-पुकार सुनकर घरवाले और पड़ोसी आए और उन्हें खींचकर बाहर निकाला

जो मकान गिरा है, उसका फर्श 11 अगस्त को धंसा था. इसकी वजह से मकान में रहने वाले होटल संचालक शम्भू नाथ आधे से ज़्यादा लटक गए थे. लटके हुए शम्भू नाथ मदद के लिए चिल्लाने लगे. उनकी चीख-पुकार सुनकर घरवाले और पड़ोसी आए और उन्हें खींचकर बाहर निकाला. बाकी लोगों ने जब शोर सुना तो उनका ध्यान गया कि सिर्फ शम्भू नाथ के मकान में ही नहीं बल्कि आसपास के मकानों में भी दरारें पड़ गई है.
घटना की सूचना मिलने पर सपा विधायक अमिताभ वाजपेयी भी मौके पर पहुंचे. विधायक के पहुंचते ही लोगों ने हंगामा शुरु कर दिया. मेट्रो प्राधिकरण के लोग भी मौके पर पहुंचे थे पर घटना की ज़िम्मेदारी लेने से बचते रहे. विधायक अमिताभ वाजपेयी ने जिला प्रशासन से बात कर पूरे इलाके की जांच करवाने की मांग की, जिससे आगे ऐसे हादसे न हों. जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच कराई जाएगी, जिससे पता चल सके कि मकानों के दरकने के पीछे की वजह क्या है?
11 अगस्त को जब मकान का फर्श धंसा, तब मेट्रो प्राधिकरण के लोग आए और गड्ढे को भरा. मेट्रो प्राधिकरण के मीडिया इंचार्ज पंचानन जी ने बताया कि मकान दरकने के पीछे की वजह मेट्रो टनल नहीं है. पहले यहां कुआं था, जिसे पाट कर घर बना दिया गया. मकान कुएं के ऊपर बना था इसलिए धंस गया. क्षेत्रीय पार्षद रजत वाजपेयी ने बताया कि इलाके के कई मकान गिरने को हैं. पहले फर्श धंसा था, अब पूरी दीवार गिर गई है. आसपास के मकानों में भी दरारें आईं हैं, जो अब बढ़ती जा रही हैं. क्षेत्रीय लोग और पार्षद मेट्रो टनल का विरोध करते हुए धरने पर बैठ गए.
यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi को लाल किले पर जानबूझकर पीछे बैठाया गया? रक्षा मंत्रालय का जवाब आया है)
वीडियो: महिलाओं के खिलाफ अपराध की पीएम मोदी ने क्या सजा बता दी?