The Lallantop

कंगना ने बिकिनी में फोटो पोस्ट की, फिर ट्रोल करने वाले 'भक्तों' पर भयंकर भड़क गईं

भड़ककर जो कहा, उसकी भाषा भी ख़राब ही थी.

Advertisement
post-main-image
कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर की थी जिसमें वो बिकनी में नज़र आ रही थीं. उसी फोटो को लेकर लोगों ने कंगना की ट्रोलिंग शुरू कर दी.
हां, फिर से कंगना रनौत ख़बरों में हैं. कॉन्ट्रोवर्सीज़ से उनका नाता अटूट किस्म का है. कंगना कभी अपने बयान को लेकर ट्रोल होती हैं, तो कभी अपने वीडियो को लेकर. इस बार अपनी एक फोटो को लेकर ट्रोल हुई हैं. जिसे उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इस फोटो में कंगना रनौत ने बिकनी पहनी है. समुद्र किनारे बैठीं कंगना धूप के मज़े ले रही हैं. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,
''मैक्सिको मेरे लिए काफी एक्साइटिंग जगह रही है. जगह सुंदर है लेकिन बिल्कुल अनप्रिडिक्टेबल. ये फोटो मेक्सिको के Tulum से है.''
कंगना ने सुबह करीब साढ़े आठ बजे ये फोटो अपने सोशल मीडिया पर शेयर की और उसके बाद दिन भर ट्रोल हुईं. कुछ लोगों ने कंगना की इस फोटो को पसंद किया, मगर नाराज़गी ज़ाहिर करने वालों की संख्या ज़्यादा रही. लोग कंगना को उनकी संस्कृति याद दिलाने लगे. कुछ ने कहा कि कंगना लगातार देश की संस्कृति की बात करती हैं, तो उन्हें बिकनी में फोटोज़ नहीं शेयर करनी चाहिए. एक यूज़र ने लिखा,
''मैडम आपकी छवि पूरे देश मे एक अच्छे धार्मिक, देशभक्त और संस्कारित अभिनेत्री की है. इस प्रकार के चित्र ट्वीट करना आपको शोभा नहीं देता, आज के युवा आपको रोल मॉडल मानते है, मेरा एक छोटा सा निवेदन है, आप तो इस प्रकार के चित्र शेयर ना करे, वरना दूसरे एक्टर और आप में क्या अंतर रहेगा'' Reaction o kanagana photo
एक और यूज़र ने लिखा,
''थोड़ी सी भी शर्म बची है तो कर लो कंगना, आपके वजह से हम राष्टृवादी लोगो को जलील होना पड़ रहा है. अधनंगा होकर इस तरह फोटोशूट करना फिर उसे पब्लिक मे ट्वीट करना क्या आप जैसी लेडी को शोभा देता है? जो राष्ट्रवादी बहने आपको आइडियल मानकर आपको फॉलो करती है, उन तक क्या जायेगा.'' Reaction o kanagana photo
बाद में कंगना इस ट्रोल्स पर भड़क गईं. उन्होंने फिर से एक फोटो शेयर की और अपने ट्रोल्स को जवाब दिया. हालांकि इसमें भी वो भाषा की मर्यादा भूल गईं. कंगना ने ट्वीट में लिखा,
''कुछ लोग मेरी बिकिनी पिक्चर देखकर मुझे धर्म और सनातन का लेक्चर दे रहे हैं. अगर कभी मां भैरवी बाल खोल, वस्त्रहीन, ख़ून पीने वाली छवि लेकर सामने आ जाए तो तुम्हारा क्या होगा? तुम्हारी तो *ट जाएगी और ख़ुद को भक्त कहते हो? धर्म पे चलो उसके ठेकेदार मत बनो...जय श्री राम''
अब कंगना की इस फोटो पर भी लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. कोई उनकी भाषा पर कमेंट कर रहा है, तो कोई कंगना को ही धर्म का ठेकेदार बता रहा है. खैर, कंगना इससे पहले भी किसान आंदोलन के लिए दिए गए बयान को लेकर चर्चा में थीं. उसके बाद दिलजीत दोसांझ से उनकी ट्विटर वॉर भी खूब फेमस हुई.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement