The Lallantop

कंगना रनौत एक बार फिर दिलजीत से भिड़ी, कहा- जाने-माने कलाकार देश में दंगे करवाते हैं!

दिलजीत और प्रियंका दोनों पर निशाना साधा है.

Advertisement
post-main-image
बीते दिनों कंगना और दिलजीत के बीच लम्बी ट्विटर वॉर चली थी. कंगना के एक विवादित ट्वीट पर दिलजीत ने उन्हें रिप्लाई किया था.
कंगान रनौत. बीते कई दिनों से किसान आंदोलन पर विवादित टिप्पणियां करती आ रही हैं. इसी को लेकर दिलजीत दोसांझ से उनकी ट्विटर वॉर भी हो चुकी है. उस झड़प के बाद से कंगना दिलजीत और प्रियंका चोपड़ा पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहीं. कभी किसी ट्वीट में वो दिलजीत और प्रियंका से उलझ पड़ती हैं, तो कभी किसी में उन्हें लोकल क्रांतिकारी बुलाती हैं. एक बार फिर से कंगना ने दिलजीत और प्रियंका को टैग करते हुए बहस छेड़ दी है. कंगना ने दोनों सितारों पर किसानों को बरगलाने का आरोप लगाया है. कंगना ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा,
''मैं चाहती हूँ कि दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा जी, जो किसानों के लिये लोकल क्रांतिकारियों की भूमिका में दिखे, कम से कम एक वीडियो के माध्यम से किसानों को ये तो बताएं कि उनको विरोध किस बात का करना है. दोनों किसानों को भड़काकर ग़ायब हो गए हैं, और देखो किसानों की और देश की ये हालत है.''
कंगना रनौत ने एक और ट्वीट किया और लिखा,
''जब प्रसिद्ध और जाने-माने कलाकार मासूमों को भड़काते हैं, देश में शाहीन बाग़ जैसे दंगे / किसान आंदोलन जैसे विरोध करवाते हैं तो क्या सरकार को उनके ख़िलाफ़ किसी तरह की कार्रवाई या केस नहीं करना चाहिए? क्या इस तरह की देश विरोधी गतिविधियों में खुल कर हिस्सा लेने वालों के लिये कोई सज़ा नहीं?''
कंगना ने अगला ट्वीट किया,
''किसानों के आंदोलन की लागत अब तक करीब 70 हज़ार करोड़ रुपये के पास पहुंच गई है, इसका कारण ये है क्योंकि इसी की वजह से आस-पास के पड़ोसी उद्योगों और कारखानों में मंदी की स्थिती आ गई है जिसकी वजह से दंगे भी हो सकते हैं. दिलजीत और प्रियंका चोपड़ा, आप दोनों समझें कि हमारे कामों का गंभीर परिणाम हो सकते हैं. मुझे बताएं इसके लिए कौन भुगतान करेगा?''
कंगना लगातार अपने ट्वीट में दिलजीत और प्रियंका को मेंशन कर रही हैं. उन्होंने एक और ट्वीट किया था,
''प्रिय दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा अगर सच में किसानों की चिंता है, अगर सच में अपनी माताओं का आदर सम्मान करते हो, तो सुन तो लो आखिर फार्मर्ज बिल है क्या. या सिर्फ अपनी माताओं, बहनों और किसानों का इस्तेमाल करके देशद्रोहियों की गुड बुक्स में आना चाहते हो? वाह रे दुनिया वाह''
बीते दिनों कंगना और दिलजीत के बीच लम्बी ट्विटर वॉर चली थी. कंगना के एक विवादित ट्वीट पर दिलजीत ने उन्हें रिप्लाई किया था. फिर बात तब और बढ़ी जब कंगना ने दिलजीत को करण जौहर का पालतू बुलाया. कंगना ने शब्दों की सारी मर्यादाओं को तोड़ दिया था. दिलजीत भी पंजाबी भाषा में उनका जवाब देते रहे. लोगों ने दिलजीत का सपोर्ट किया. इसके बाद प्रियंका चोपड़ा ने भी दिलजीत की बातों को सपोर्ट करते हुए किसानों का समर्थन किया था.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement