The Lallantop

काला जठेड़ी-अनुराधा चौधरी की शादी: डेढ़ सौ मेहमान, दिल्ली पुलिस के ढाई सौ जवान, डॉन की शादी पर तगड़ी सिक्योरिटी

Delhi Police ने गैंगस्टर Kala Jathedi और लेडी डॉन Anuradha Chaudhary की शादी पर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं. शादी के वैन्यू संतोष गार्डन में आने वाले मेहमानों की पहचान सीक्रेट कोड से की जाएगी. मेटल डिटेक्टर समेत तमाम सुरक्षा उपायों के साथ चार राज्यों की पुलिस इस शादी पर नजर रखे हुए है.

post-main-image
काला जठेड़ी और अनुराधा की शादी में दिल्ली पुलिस की तैयारी (फोटो: आजतक)

गैंगस्टर काला जठेड़ी और लेडी गैंगस्टर अनुराधा चौधरी ( Gangster Kala jathedi and Anuradha wedding ceremony ) की शादी होनी है. दिल्ली पुलिस ( Delhi Police ) ने उनकी शादी के साज सज्जा और तैयारी की जिम्मेदारी ली है. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने समारोह वाली जगह का मुआयना भी किया है.

सिक्योरिटी टाइट है!

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार 12 मार्च को गैंगस्टर काला जठेड़ी और अनुराधा की शादी होनी है. दिल्ली के द्वारका सेक्टर 3 स्थित संतोष गार्डन बैंक्वेट हॉल में शादी का कार्यक्रम तय हुआ है. हाल के वक्त में काला जठेड़ी तिहाड़ जेल में बंद है. शादी के लिए उसे तिहाड़ जेल से विवाह स्थल तक ले जाया जाएगा.तिहाड़ जेल से बैंक्वेट हॉल की दूरी सात किलोमीटर है. काला जठेड़ी के वकील ने 51000 रुपए में बैंक्वेट हॉल बुक किया था. विवाह स्थल पर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के चाक-चौबंद बंदोबस्त किये हैं. पुलिस ने बैंक्वेट हॉल को किले में तब्दील कर दिया है.

शादी में हाईटेक हथियारों से लैस SWAT कमांडो तैनात किए जाएंगे. उनके साथ 250 से ज्यादा पुलिसकर्मी भी मौजूद रहेंगे. आजतक से जुड़े सूत्रों ने बताया कि विवाह स्थल पर तैनात पुलिसकर्मियों में दिल्ली की स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच और हरियाणा की CIA की टीमें तैनात रहेंगी. शादी में मौजूद सभी वेटर और स्टाफ को एक स्पेशल ID कार्ड दिया जाएगा. जिसे उन्हें समारोह के दौरान पहन कर रखना है.

शादी में जयमाल के लिए राउंड क्रेन सिस्टम की व्यवस्था की जाएगी. इसके मदद से स्टेज को हाइड्रोलिक लिफ्ट से ऊपर उठाया जाएगा. जिस पर चढ़कर दोनों एक दूसरे को जयमाला पहनाएंगे. फेरों के लिए विशेष पंडाल लगाया जाएगा और स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन के सगे संबंधियों को ही जाने की इजाजत होगी. पंडाल को सुनहरे और लाल रंग के दुपट्टे से सजाया जाएगा.

बस 6 घंटे...

कोर्ट के आदेश के मुताबिक काला जठेड़ी को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक की पैरोल दी गई है. अगले दिन यानी 13 मार्च को अनुराधा चौधरी के गृह प्रवेश की रस्में पूरी की जाएगी. इस दौरान दोनों को हरियाणा के सोनीपत स्थित जठेड़ी गांव ले जाया जाएगा. जहां ये रस्में पूरी की जाएगी. अधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम स्थल के पास कुछ पुलिसकर्मी सादी कपड़ों में तैनात रहेंगे. पुलिश का आशंका है कि शादी के दौरान काला जठेड़ी और अनुराधा के विरोधी गैंग समारोह पर हमला कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: काला जठेड़ी और अनुराधा की कैसे हुई मुलाकात? लेडी डॉन ने खुद सुनाई गैंगस्टर से मिलने की कहानी

फरार हो चुका है जठेड़ी!

रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि साल 2020 में जठेड़ी को फरीदाबाद अदालत ले जाया जा रहा था. इस दौरान उसने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की थी. घटना के वक्त जठेड़ी के गैंग के लोगों ने पुलिस वैन को घेर लिया था और उन पर गोलीबारी भी की थी. इस गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था.  फिर 2021 उसने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर दिल्ली के GTB अस्पताल में गोलीबारी की और कुलदीप फज्जा नाम के अपने सहयोगी को फरार करवाने में कामयाब रहा था. जिसके बाद फज्जा को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के साथ एक मुठभेड़ में मार गिराया गया था.

वीडियो: दूल्हा बनेगा गैंगस्टर काला जठेड़ी, लेडी डॉन अनुराधा चौधरी से होगी शादी, कोर्ट से मिली कस्टडी परोल