10 और 11 जनवरी को उसने अपने चार साथियों के साथ दो लोगों का अपहरण कर लिया था. एक का मोबाइल और दूसरे की बाइक लेकर वो उन्हें मारकर दफनाने की फिराक में था. पुलिस ने फुर्ती दिखाई और इसे चार अन्य साथियों के साथ धर लिया.

नाबालिग होने के चलते इस आरोपी का नाम और तस्वीर नहीं जारी की गई है. (सांकेतिक तस्वीर)
पुलिस का कहना है कि पिछले साल सितंबर में इस गैंग ने जिस लड़के की हत्या करके जमीन में गाड़ दिया था, उसे निकाल लिया गया था मगर उसके कंकाल की पहचान नहीं हो पाई थी. अब इस नाबालिग ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया है कि वो लोगों को जान से मारने के बाद उसे खूब सारे नमक के साथ दफना देता था जिससे लाश जल्दी गल जाती थी. इससे पुलिस को पहचान करने में बहुत मुश्किल होती थी.
अब ये आरोपी और इसके चार साथी जिनमें एक महिला भी शामिल हैं, हिसारत में हैं. पुलिस के मुताबिक इस महिला ने पिछले साल अपने भाई को मारने की सुपारी इसे दी थी. अपहरण के बाद इस शातिर आरोपी ने उसके भाई को पहले गोली मारी और फिर लाश को पैट्रोल से जला दिया था.
ये भी पढ़ें-