The Lallantop

जस्टिस लीग ट्रेलर : बूढ़े डीसी में आई मानो फिर से नई जवानी है

डीसी एक्सटेंडेड यूनिवर्स की चौथी फिल्म का ट्रेलर आ गया है.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
वार्नर ब्रदर्स ने जस्टिस लीग का ट्रेलर दाग दिया है. बहुत ही सिंपल भाषा में समझाएं तो ऐसे समझिए कि जैसे मार्वल के अवेंजर्स हैं, वैसे ही डीसी वालों की जस्टिस लीग है. हर ग्रुप का एक बूढ़ा होता है, जो गाली खाता, लेथन समेटता, दुःख सहता और दुनिया बचाने की जिम्मेदारी समझता है. वो काम इधर बैटमैन का है. ये तो आपको पता ही होगा कि पिछली फिल्म में सुपरमैन का अंतिम संस्कार तक हो गया है. तो अब बैटमैन के साथ वंडर वुमन, फ्लैश, सायबर्ग और एक्वामैन हैं. डीसी वाले अभी सिर झटक कर होश में आए हैं. तो अपने बढ़े हुए DCEU माने DC Extended Universe की ये चौथी फिल्म लाए हैं. उन चार फिल्मों में दो आ चुकी हैं. ये वाली प्लस वंडर वुमन आने को है. इसके अलावा ऊपर जो बाकी के कैरेक्टर हैं. जिनका नाम आपने पढ़ा. उन पर भी अलग से फिल्म लाने का प्लान है. डीसी वालों का. उनके गुण-धर्म अलग से जानना अभी ट्रेलर देखिए. https://www.youtube.com/watch?v=3cxixDgHUYw&feature=youtu.be और शीर्षक के लिए सुभद्रा कुमारी चौहान से माफी!

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement