The Lallantop
Logo

हरियाणा में BJP को बड़ा झटका, 'जो राम को लाए हैं' गाने वाले कन्हैया मित्तल होंगे कांग्रेस में शामिल!

भजन गायक Kanhiya Mittal ने कहा है कि यूपी के CM योगी आदित्यनाथ उनके गुरु हैं और हमेशा रहेंगे. कन्हैया के मुताबिक BJP के साथ भी उनका कोई मनमुटाव नहीं है. फिर वो कांग्रेस में क्यों शामिल होना चाहते हैं? इसका जवाब खुद कन्हैया ने एक वीडियो जारी कर दिया है.

Advertisement

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को झटके पर झटके लग रहे हैं. पहले तो 6 सितंबर को पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस में शामिल हो गए. और अब खबर है कि सिंगर कन्हैया मित्तल भी कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं. कन्हैया मित्तल वही सिंगर हैं जिन्होंने 'जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे' भजन गाया था. इस गाने के बाद से कन्हैया काफी फेमस हो गए थे. और अब कयास लगाए जा रहे हैं कि विनेश और बजरंग की तरह कन्हैया भी कांग्रेस का हाथ पकड़ सकते हैं. एक तरफ बृजभूषण शरण सिंह और पहलवानों के बीच ज़ुबानी जंग चल रही है. तो दूसरी तरफ कांग्रेस कन्हैया को पार्टी में लाने की तैयारी कर रही है. 
 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement