ब्रेकिंग न्यूज़ ये है कि जियो फाइबर के प्लान ऑनलाइन लीक हो गए हैं.
जियो का नया ब्रॉडबैंड हर इंटरनेट कनेक्शन का बाप है
जियो फाइबर में कितने मे क्या मिलेगा, जानकर आंखें निकल आएंगी.
Advertisement

ट्राई के मुताबिक रिलायंस जियो की 4जी डाउनलोड स्पीड दिसंबर में कोई 8 फीसदी गिर गई है. सांकेतिक तस्वीर.
जीयो की वायरलेस सर्विस ने जो आफत मचाई थी वो यूज़र्स से ज़्यादा एयरटेल-अइडिया (इत्यादी) ने महसूस की है. लेकिन वो ट्रेलर था. पिच्चर अभी बाकी है. रिलायंस कह चुकी है कि वो तार वाला इंटरनेट भी लाने जा रही है, जीयो फाइबर नाम से. जियो की तरह इसमें भी एक फ्री जियो फाइबर प्रिव्यू ऑफर होगा. इतना सब जानते थे.
Advertisement
एक रेडिट यूज़र ने एक फोटो पोस्ट कर के दुनिया से ये जीयवनोपयोगी जानकारी बांटी है. इसके मुताबिक जियो तीन महीने तक मुफ्त में 100 Mbps की स्पीड देगा, जिस से हर महीने आप 100 GB डाटा इस्तेमाल कर पाएंगे. लेकिन इसके लिए पहले आपको 4500 रुपए देकर जियो का ब्रॉडबैंड कनेक्शन लगवाना पड़ेगा. 4500 में आपको जियो मीडिया शेयर डिवाइस, सेट टॉप बॉक्स और राउटर मिलेगा. सेट टॉप बॉक्स है तो मान कर चलिए कि इंटरनेट के अलावा भी चीज़ें होंगी.
जियो ने इन्हीं दिनों अपने जियो धन धना धन ऑफर के खत्म होने के बाद के ऑफर लॉन्च किए हैं. उनके बारे में यहां क्लिक कर के पढ़ें.
ये भी पढ़ेंः इन लोगों की चली तो रिलायंस जियो 4G बंद हो जाएगा मैं इन 8 वजहों से रिलायंस जियो 4G सिम के 4 टुकड़े करके फेंकने वाला हूं मोबाइल खराब हो, तो वो काम करो, जो इस लड़के ने किया अगर आधार कार्ड पर जियो का सिम खरीदा है, तो आप मुसीबत में पड़ सकते हैं 4जी की डाउनलोडिंग स्पीड में पाकिस्तान और श्रीलंका से भी पीछे है भारत प्लास्टिक के अंडे, गोभी, चावल और चीनी तो सबने देखे, इन पर नजर नहीं गई! आपकी फेवरेट वेबसाइट्स कितना डेटा चूसती हैं, चेक कर लो
प्रिव्यू ऑफर खत्म होने के बाद क्या होगा?
दो ऑफर मिलेंगेः # 500 रुपए में 600 GB डाटा. # 2000 में 1000GB डाटा (100 Mbps)
कहां-कहां आ रहा है जियो प्रिव्यू?
मई में कंपनी ने कहा था कि वो जियो फाइबर की का प्रिव्यू ऑफर मुंबई, दिल्ली एनसीआर, अहमदाबाद, जामनगर, सूरत और वडोदरा में लेकर आने वाली है. जियो फाइबर ब्रॉडबैंड मार्केट में वैसा ही आतंक मचा सकती है जैसा जियो ने वायरलेस मोबिलिटी में मचाया था. बाकी कंपनियां क्या करती हैं, देखना है.जियो ने इन्हीं दिनों अपने जियो धन धना धन ऑफर के खत्म होने के बाद के ऑफर लॉन्च किए हैं. उनके बारे में यहां क्लिक कर के पढ़ें.
ये भी पढ़ेंः इन लोगों की चली तो रिलायंस जियो 4G बंद हो जाएगा मैं इन 8 वजहों से रिलायंस जियो 4G सिम के 4 टुकड़े करके फेंकने वाला हूं मोबाइल खराब हो, तो वो काम करो, जो इस लड़के ने किया अगर आधार कार्ड पर जियो का सिम खरीदा है, तो आप मुसीबत में पड़ सकते हैं 4जी की डाउनलोडिंग स्पीड में पाकिस्तान और श्रीलंका से भी पीछे है भारत प्लास्टिक के अंडे, गोभी, चावल और चीनी तो सबने देखे, इन पर नजर नहीं गई! आपकी फेवरेट वेबसाइट्स कितना डेटा चूसती हैं, चेक कर लो
Advertisement
Advertisement