
पाक का स्कोरकार्ड.
आया न मजा. ये वही मैच है, जिसमें अनिल कुंबले ने एक इनिंग में 10 विकेट लिए थे. पाकिस्तान का बाजा बजा दिया था. भारत ने ये मैच 212 रनों से जीता था. पर इस मैच की पहली इनिंग में कुंबले के हाथ सिर्फ 4 विकेट आए थे. मैच में कुल 14 विकेट. सोचो 6 और विकेट कुंबले के हाथ में आ गए होते.
पहली इनिंग में भी कुंबले ने 10 विकेट लिए होते तो क्या गदर रिकॉर्ड बनता. टेस्ट मैच में 20 विकेट. कुंबले इस मैच में ये रिकॉर्ड बनाने से 6 विकेट से चूक गए थे. मगर इंग्लैंड का एक बॉलर इस रिकॉर्ड को बनाने से सिर्फ एक विकेट से चूका था. वो भी एक स्पिनर ही था. राइट आर्म ऑफ ब्रेक. ऐसा स्पिनर जैसा इंग्लैंड को फिर कभी न मिला होगा. बंदे ने एक टेस्ट के 20 में से 19 विकेट लिए थे. इन महाशय का नाम था जिम लेकर.
मैच हुआ था सन 1956 में. तारीख थी 31 जुलाई. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत हुई. मैच शुरू हुआ था 26 जुलाई को. पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की टीम. बना डाले 459 रन. फिर आई ऑस्ट्रेलिया की बारी. पहली इनिंग में पूरी टीम 84 रनों पर ही ढेर हो गई. और अब स्कोर कार्ड देखिए. सिर्फ एक जगह छोड़कर हर विकेट पर एक ही बॉलर का नाम नजर आता है. जिम लेकर का. ओपनर बुर्क का विकेट छोड़कर सभी को लेकर ने ही अपनी फिरकी में फंसाया था.

ऑस्ट्रेलिया की फर्स्ट इनिंग का स्कोरकार्ड.
पहली इनिंग में लेकर के 9 विकेट के चलते ऑस्ट्रेलिया को फॉलो ऑन खेलना पड़ा. दूसरी इनिंग में एक बार फिर लेकर कहर बनकर बरसे. सिर्फ चार बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके. पर इस बार पहली इनिंग से अलग, लेकर ने पूरा स्कोरकार्ड अपने नाम कर लिया था. एक भी विकेट किसी और के नाम नहीं जाने दिया. 10 के 10 विकेट लेकर ने ही लिए. ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम बामुश्किल 205 रह ही बना सकी. देखें स्कोरकार्ड-

ऑस्ट्रेलिया की सेकंड इनिंग का स्कोर कार्ड.
लेकर ने पहली इनिंग में 16.4 ओवर डालकर 9 विकेट लिए थे. इनमें से 4 मेडन थे और रन दिए थे 37. यानी 2.22 की इकॉनमी. वहीं दूसरी इनिंग में लेकर ने 51.2 ओवर डालकर 10 विकेट लिए थे. इनमें से 23 ओवर मेडन थे. रन खाली 53 दिए थे. यानी 1.03 की इकॉनमी. जिम लेकर की इस कहर बरपाने वाली गेंदबाजी की बदौलत ही इंग्लैंड ने ये मैच पारी और 170 रनों से जीता.
लेकर के करियर की बात करें तो उन्होंने 46 टेस्ट मैचों में 193 विकेट लिए. एक मैच में नौ बार पांच विकेट और तीन बार 10 विकेट लिए. उन्होंने 450 फर्स्ट क्लास मैच भी खेले, जिसमें उन्होंने 1944 विकेट लिए. जी हां 1944.

लेकर का 19 विकेट लेने का ये रिकॉर्ड आजतक कोई तोड़ नहीं पाया.(फोटो - गेटी)
आज तक बरकरार है रिकॉर्ड
1956 में लेकर ने ये भयानक रिकॉर्ड बनाया. एक मैच में 19 विकेट लेने वाला. और ये रिकॉर्ड ऐसा बना कि आज तक इस रिकॉर्ड को कोई नहीं तोड़ पाया है. एक मैच में विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर भी इंग्लैंड के ही गेंदबाज सिडनी बार्न्स हैं. बार्न्स ने 17 विकेट लिए थे. 1913 में. साउथ अफ्रीका के खिलाफ.
इस रिकॉर्ड पर तीसरे नंबर पर अपने ही देश का पट्ठा है. नाम है नरेंद्र हिरवानी. उन्होंने 16 विकेट लिए थे. 1988 में. वेस्टइंडीज के खिलाफ. मगर कोई दूसरा बॉलर आज तक 19 विकेट एक मैच में नहीं ले पाया तो नहीं ले पाया. पर ये रिकॉर्ड टूटेगा ही नहीं, ये नहीं कहा जा सकता. क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है. पर टेस्ट मैच में 20 के 20 विकेट लेने के लिए किसी चमत्कार की ही जरूरत पड़ेगी. देखते हैं ये कब होता है.
ये भी पढ़ें -
द्रविड़ के बेटे की बैटिंग से लगता है इनके यहां सहवाग पैदा हो गया है
इंडिया-इंग्लैंड के बीच वो टेस्ट जहां इस बल्लेबाज ने बॉलरों का धुआं निकाल दिया था