The Lallantop

हरियाणा के बाद अब रांची में एक महिला दरोगा की हत्या, पुलिस ने गाड़ी पकड़ी!

दरोगा एक पिक-अप वैन को रोकने की कोशिश कर रही थीं. तभी वैन ने मारी जोरदार टक्कर....

Advertisement
post-main-image
संध्या टोपनो और पुलिस द्वारा जब्त की गई गाड़ी. (फोटो: ANI)

झारखंड की राजधानी रांची में गाड़ी चेकिंग के दौरान एक वैन ड्राइवर ने एक महिला दरोगा संध्या टोपनो की गाड़ी से मारकर हत्या कर दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दरोगा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला जिले के तुपुदाना का है. बुधवार की सुबह 3:00 के आसपास संध्या गाड़ियों की चेकिंग कर रही थीं. इसी बीच उन्होंने एक पिक-अप को रोकने की कोशिश की, लेकिन वो गाड़ी नहीं रुकी. वैन ड्राइवर ने दरोगा को बहुत जोर की टक्कर मारी और उन्हें कुचलते हुए आगे निकल गया. 

रांची के सीनियर पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया,

Advertisement

"उन्हें (दरोगा) सूचना मिली थी कि एक गाड़ी में मवेशियों को ले जाया जा रहा है. जब उन्होंने रोकने की कोशिश की तो ड्राइवर ने टक्कर मार दी. उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया."

पुलिस अधिकारी ने आगे कहा, 

“आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है और गाड़ी को जब्त किया गया है.”

Advertisement

बता दें कि संध्या टोपनो साल 2018 बैच की पुलिस अधिकारी थीं.

हरियाणा में भी ऐसा ही मामला

रांची से ये खबर ऐसे समय पर आई है जब एक दिन पहले ही हरियाणा के नूह जिले के तावडू में DSP सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की खनन माफिया ने डंपर से कुचलकर हत्या कर दी. पुलिस ने डंपर के ड्राइवर को कुछ देर बाद गिरफ्तार कर लिया था.

सुरेंद्र सिंह बिश्नोई को ये जानकारी मिली थी कि अरावली की पहाड़ियों में गैरकानूनी तरीके से पत्थर तोड़े जा रहे हैं. जब वे उस स्थान पर पहुंचे और पत्थर से लदी गाड़ी को रोकने की कोशिश की तो उसने उन्हें कुचल दिया.

पुलिस ने एनकाउंटर कर डंपर चालक को पकड़ा था. उसके पैर में गोली लगी है. अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करने के लिए पुलिस जांच कर रही है.

उधर, राज्य सरकार ने DSP सुरेंद्र के परिवार को 1 करोड़ रुपए की मदद का ऐलान किया है. बताया जाता है कि DSP सुरेंद्र बिश्नोई महज 3 महीने में नौकरी से रिटायर होने वाले थे.

दी लल्लनटॉप शो: पैकेट वाले दूध-दही पर लगा GST, अब थाली में क्या बचेगा?

Advertisement