The Lallantop

महिला दिवस पर मुख्यमंत्री: 'बेटी मरा है, दुख मनाओ राजनीति मत करो'

ये झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास हैं जिनसे जनता को बहुत उम्मीदें थीं

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
'राजनीति करते हो फोटो खिंचाने के लिए. बेटी मर गया, राजनीति करते हो. बेटी मरा है आपका, दुख होना चाहिए आपको.' ये बात झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास बोल रहे थे. वो 8 मार्च को महिला दिवस के अवसर पर एक सभा में पहुंचे थे. वहीं मंच पर एक संजय सिंह नाम का आदमी चढ़ आया. संजय अपनी पत्नी के साथ आए थे. कुछ समय पहले उनकी बेटी इक्षिता की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी. रघुबर दास उन पर नाराज हो गए और उनको मंच से उतरवा दिया. बहुत गुस्से में लग रहे थे रघुबर दास. इक्षिता रांची के एक हॉस्टल में रहकर मेडिकल की तैयारी कर रही थी. 3 मार्च को उसकी डेड बॉडी उसी के कमरे से मिली थी. इक्षिता डॉल्टनगंज की रहनेवाली थी. वो रांची के लालपुर क्षेत्र के गोल इंस्टिट्यूट के फाइटर-4 हॉस्टल में रहती थी. इस मामले में पुलिस ने इक्षिता के कथित बॉयफ्रेंड मनीष को डॉल्टनगंज से हिरासत में लेकर पूछ-ताछ की थी. इक्षिता के पापा संजय सिंह ने कोचिंग इंस्टिट्यूट के लोगों पर ही आरोप लगाया था. हालांकि प्रभात खबर के मुताबिक रांची के एसएसपी ने कह दिया था कि लड़की की मांग में सिंदूर था, उसने आत्महत्या की थी. पर अखबार के मुताबिक पोस्टमॉर्टम में लड़की के गले और दोनों हाथों की हथेलियों पर निशान मिले हैं. पर शरीर के बाकी किसी हिस्से में कोई जख्म नहीं है. संजय सिंह बेटी की मौत से दुखी हैं. अपनी बेटी की मौत की जांच के लिए वो हरसंभव कोशिश कर रहे हैं. महिला दिवस पर मुख्यमंत्री से मुलाकात हो गई. पर मुख्यमंत्री ने बड़ा ही अलग सा जवाब दे दिया. जिसकी बेटी की मौत हुई है, जांच के लिए मांग कर रहा है, वो भला आदमी क्या ही राजनीति करेगा उस वक्त. डॉल्टनगंज से आकर रांची में राजनीति करने का मुख्यमंत्री का आरोप कुछ समझ नहीं आया. वो भी महिला दिवस पर जहां वो बड़ी-बड़ी बातें बोलने वाले थे. जहां औरतों पर विमर्श होने वाला था. देखिए ये वीडियो जिसमें मुख्यमंत्री बोल रहे हैं: https://youtu.be/Esmoi_p4kKk ये भी पढ़ें:

एग्जिट पोल से भी पहले ये रिपोर्ट बताएगी यूपी में किसकी सरकार बनने वाली है

Advertisement

देश की हिस्ट्री में पहली बार लोकसभा में आतंकी के पिता का सम्मान हुआ

बॉलीवुड अगर कभी बोल्ड था, तो इस 'अछूत कन्या' की वजह से

Advertisement
Advertisement