The Lallantop

जम्मू-कश्मीर में 10 श्रद्धालुओं की हत्या की कहानी सामने आई

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 10 लोगों की मौत की पुष्टि की है. इस हमले में 33 लोग घायल हुए हैं.

Advertisement
post-main-image
इस आतंकी हमले में 33 लोग घायल हुए हैं. (इंडिया टुडे)

जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले में 10 लोगों की मौत हो गई है. आतंकियों ने श्रद्धालुओं से भरी एक बस को निशाना बनाया. इस आतंकी हमले पर जम्मू-कश्मीर पुलिस का आधिकारिक बयान आया है. पुलिस के मुताबिक रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया गया है. घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

Advertisement

जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक,

आज शाम करीब 6.10 बजे रियासी जिले के पौनी इलाके में शिवखोरी से कटरा जा रही यात्रियों की बस पर आतंकवादियों ने फायरिंग की. बस चालक को गोली लगी और वह नियंत्रण खो बैठा, जिससे बस पास की खाई में जा गिरी. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने रात 8.10 बजे तक सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया. एसपी रियासी ने लोगों को निकालने की प्रक्रिया की निगरानी की और घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भेजा.

Advertisement

इससे पहले रियासी जिलेे की SSP मोहिता शर्मा का बयान सामने आया था. उन्होंने कहा था कि आतंकी हमले के लिए घात लगाकर बैठे थे. बस के आते ही आतंकियों ने हमला कर दिया. ताज़ा जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 10 लोगों की मौत की पुष्टि की है. इस हमले में 33 लोग घायल हुए हैं. घटनास्थल पर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ द्वारा एक अस्थाई हेडक्वॉर्टर स्थापित किया गया है. और हमलावरों तक पहुंचने के लिए ऑपरेशन शुरू किया गया है.

राजनीतिक प्रतिक्रियाएं

आतंकी घटना की जानकारी सामने आने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की प्रतिक्रिया भी आई. उन्होंने दुख जताते हुए जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के नज़रिए से सरकार पर सवाल उठाए हैं.

Advertisement

इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी इस हमले की निंदा की है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट X पर लिखा-

जम्मू-कश्मीर के रियासी से भयानक खबर आई है. जहां एक बस पर हुए आतंकी हमले में 10 यात्रियों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हो गए हैं. मैं इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिन इलाकों से पहले आतंकवादियों को पूरी तरह से हटा दिया गया था, वहां फिर से आतंकवाद की वापसी हो गई है. मृतकों की आत्मा को शांति मिले और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

फिलहाल घटनास्थल पर हालात काबू में हैं. सुरक्षाबलों में पूरे इलाके को सुरक्षित कर लिया है.

वीडियो: पुंछ आतंकी हमले में एयरफोर्स के जवान की मौत, चार घायल, किस समूह का हाथ निकला?

Advertisement