The Lallantop

पाकिस्तान ने सीमा पर फिर से तैयार किए 9 आतंकी लॉन्च पैड?

ऑपरेशन सिंदूर के बाद ये लॉन्च पैड बंद हो गए थे. अब फिर से आतंकी सीमा पार करने के लिए तैयार हो रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
सांकेतिक तस्वीर. (India Today)

अंतरराष्ट्रीय सीमा के उस पार पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के कम से कम नौ आतंकी लॉन्च पैड दोबारा सक्रिय हो गए हैं. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने इस बात की जानकारी दी है. अधिकारियों के अनुसार, ये लॉन्च पैड ऑपरेशन सिंदूर के बाद बंद हो गए थे, लेकिन अब फिर से दिखाई देने लगे हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ये लॉन्च पैड चोबारा, दलूवाली, मस्तपुर, बाजरा गढ़ी, सरजवाल और झंग बजवत जैसे इलाकों में हैं. इन्हीं जगहों पर आतंकी, सीमा पार करने से पहले इकट्ठा होते हैं. हिंदुस्तान टाइम्स ने BSF के अधिकारियों के हवाले से लिखा कि हाल के हफ्तों में इन स्थानों पर फिर से हलचल देखी गई है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ये इलाके खाली हो गए थे. गतिविधियां बढ़ने के कारण सीमा से सटे गांवों में अलर्ट बढ़ा दिया गया है ताकि किसी भी घुसपैठ को रोका जा सके.

अधिकारियों ने यह भी पुष्टि की है कि कुछ नए लॉन्च पैड पुराने स्थानों से 5 किलोमीटर के दायरे में ही बनाए गए हैं. हालांकि, रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया गया है कि ये वही आतंकी कैंप नहीं हैं जिन्हें ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में हवाई हमलों में नष्ट किया गया था.

Advertisement

ऑपरेशन सिंदूर भारत की ओर से 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई सीधी सैन्य कार्रवाई थी. पहलगाम हमले में 26 लोगों की जान गई थी. भारत ने 7 मई की सुबह यह ऑपरेशन शुरू किया था और पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर हमला किया था. पाकिस्तान ने आतंकियों को बचाने के लिए पलटवार किया, जिससे दोनों देशों के बीच युद्ध जैसी स्थिति पैदा हुई. तीन दिन के सैन्य संघर्ष के बाद 10 मई को सीज़फायर का ऐलान हुआ.

रिपोर्ट में एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से लिखा गया है कि दिल्ली स्थित मुख्यालय को इन आतंकी लॉन्च पैड के दोबारा उभरने की जानकारी दे दी गई है. उन्होंने बताया कि पिछले दो महीनों में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों द्वारा फिर से इन कैंपों को बसाने का एक पैटर्न देखा गया है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद करीब चार से पांच महीनों तक इन जगहों पर कोई गतिविधि नहीं थी. अब आतंकी इन लॉन्च पैड का इस्तेमाल अपने लोगों को भारत में घुसपैठ कराने के लिए कर रहे हैं, लेकिन भारतीय निगरानी के कारण वे अब तक सफल नहीं हो पाए हैं.

वीडियो: चुनाव से पहले बिहार में घुसे जैश के 3 आतंकी, पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट

Advertisement

Advertisement