जयपुर में एक कपल को चेन स्नैचिंग और लूटपाट के आरोप में अरेस्ट किया गया है. वो दोनों कथित तौर पर नशे की लत को पूरा करने के लिए लोगों की चेन झपटते थे (Jaipur Couple Chain Snatching Robbery). पुलिस ने बताया कि आरोपी शख्स बाइक चलाता था और उसकी पार्टनर पीछे बैठकर राहगीरों को निशाना बनाती थी. फिर चोरी का सामान बेचकर दोनों नशा करते थे.
बॉयफ्रेंड बाइक चलाता, पीछे बैठ गर्लफ्रेंड चेन लूटती, फिर श्मशान में रात बिताते
7 जुलाई को Jaipur के मानसरोवर में लूटपाट की घटना हुई. विमला जैन नाम की महिला के गले से सोने की चेन झपट ली गई. इलाके के CCTV फुटेज खंगाले गए तो लंबे समय से फरार चल रहे कपल की पहचान हुई. बड़ी मुश्किल से पकड़ में आए. फिर दोनों ने सुनाई अपनी स्टोरी.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपियों की पहचान अरुण उर्फ काकू और उसकी पार्टनर कोमल मौर्या के तौर पर हुई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला कोमल की कुछ साल पहले शादी हुई थी लेकिन कुछ विवाद के चलते वो पति को छोड़कर जयपुर शिफ्ट हो गई और एक ब्यूटी पार्लर में काम करने लगी. नशा करने की वजह से उसे नौकरी से निकाल दिया गया. इसके बाद उसकी मुलाकात अरुण से हुई. दोनों को प्यार हो गया. नशे के आदी अरुण को भी उसके घर से निकाल दिया गया था. दोनों एक साल से साथ रह रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, वो दोनों जयपुर शहर में चेन स्नैचिंग, लूट और चोरी के मामले में फरार चल रहे थे.
कैसे पकड़े गए?7 जुलाई को दक्षिण पश्चिम जयपुर के मानसरोवर में लूटपाट की घटना हुई. विमला जैन नाम की महिला के गले से सोने की चेन झपट ली गई. मामला पुलिस के पास पहुंचा और इलाके के CCTV फुटेज खंगाले गए. आरोपियों की पहचान कर पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर लिया.
पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि वो दोनों ड्रग्स खरीदने के लिए चोरी करते थे. कपल ने कबूला कि वो मॉर्निंग वॉक पर निकली बुजुर्ग महिलाओं को निशाना बनाते थे और चोरी के लिए सूने पड़े घरों को चुनते थे. फिर लूट के सामान को बेचकर नशा करते और नशे में धुत होकर अक्सर श्मशान घाट में रात गुजारते थे. पुलिस ने बताया कि दोनों पिछले छह महीने में ऐसी कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.
ये भी पढ़ें- टोपी पहन चेन स्नैचिंग करता रहा, पुलिस मुस्लिम समझ ढूंढती रही, अब जाकर सच पता चला
पिछले दिनों हरियाणा के करनाल से भी इस तरह की घटना सामने आई थी. एक चोर बुजुर्ग महिला के कानों से सोने की बाली झपटकर भागा. उसका साथी चोर बाइक लेकर तैयार था कि भागेंगे. तभी हरियाणा रोडवेज की एक बस आ गई और चोरों को अपनी चप्पल छोड़कर मौके से भागना पड़ा.
वीडियो: कानपुर पुलिस ने शव से जेवरात चुराए, फिर चोरी की कार चलाते हुए पकड़े गए