The Lallantop
Logo

ISRO का झमाझम स्पेस टूर का प्लान क्या है? औरों के मुकाबले सस्ते में अंतरिक्ष दिखा देगा!

कब से शुरु होगा ISRO का स्पेस टूरिज़म?

Advertisement

घूमने के शौकीन हैं. पहाड़, पठार, डेसर्ट, बीच, जंगल व ऐतिहासिक जगहें तो नाप ही चुके होंगे. सैर करने के लिए एक नया आयाम सामने आया है. स्पेस टूरिज्म (Space Tourism). ISRO यानी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन स्पेस में घूमने का जुगाड़ बना रहा है. ISRO भारत सरकार के साथ इस क्षेत्र में काम कर रहा है. यही नहीं, ISRO बाकी स्पेस एजेंसियों के मुकाबले कम खर्च में स्पेस घुमाने का प्लान बना रही है.

Advertisement


 

 

Advertisement

Advertisement