The Lallantop

तेल डिपो, गैस रिफाइनरियों पर अटैक, अब ईरान की 'ताकत' पर इजरायल का वार, रातभर चलीं मिसाइलें

Israel-Iran conflict: इजरायल ने तेहरान में एक रिहायशी इमारत पर हवाई हमला किया. जिसमें 29 बच्चों समेत कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, ईरानी हमलों में इजरायल की तीन महिलाओं की मौत हो गई. जबकि 130 से ज्यादा लोग घायल हो गए. कल रात क्या-क्या हुआ?

Advertisement
post-main-image
इजरायल ने दावा किया है कि उसने ईरान के रक्षा मंत्रालय को निशाना बनाया है (फोटो: AP)

इजरायल और ईरान ने बीती रात एक-दूसरे पर फिर हमले किए. इजरायल ने दावा किया है कि उसने 14 और 15 जून की दरमियानी रात ईरान के रक्षा मंत्रालय को निशाना बनाया. इससे पहले ईरान ने उत्तरी इजरायल के हाइफा में तेल रिफायनरी पर हमला किया था. जिसके जवाब में इजरायल ने ईरान के 150 से ज्यादा ठिकानों पर हमला किया.

Advertisement

अधिकारियों का कहना है कि इजरायल ने शनिवार, 14 जून की देर रात तेहरान में एक रिहायशी इमारत पर हवाई हमला किया. इस हमले में 29 बच्चों समेत कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई है. इजरायल ने तेहरान और बुशहर में ऑयल डिपो और गैस रिफाइनरी को भी निशाना बनाया. इजरायल की सेना ने कहा कि ईरान की तरफ से रात में मिसाइलें दागी गईं और तेहरान में सैन्य ठिकानों पर हमला किया गया.

वहीं, टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक, उत्तरी इजरायल में एक घर के पास हुए ईरानी मिसाइल हमले में तीन महिलाओं की मौत हो गई. जबकि 130 से ज्यादा घायल हो गए. इजरायल के हाइफा में तेल रिफायनरी पर ईरानी हमले का वीडियो भी सामने आया है.

Advertisement

रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, तेहरान में शाहरान तेल डिपो को इजरायली हमले में निशाना बनाया गया था. राजधानी के पास एक तेल रिफाइनरी पर इजरायली हमले के बाद आग लग गई. ईरान की तस्नीम समाचार एजेंसी ने बताया कि इजरायली हमलों ने तेहरान में ईरान के रक्षा मंत्रालय की इमारत को भी निशाना बनाया, जिससे मामूली नुकसान हुआ है. इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें दिखाया गया है कि इजरायली वायुसेना के लड़ाकू हेलीकॉप्टरों ने ईरान के ड्रोन्स मार गिराए.

Advertisement
ईरान ने परमाणु वार्ता रद्द की

रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान ने 15 जून को ओमान में होने वाली अमेरिका-ईरान परमाणु वार्ता रद्द कर दी है. जिसके बारे में अमेरिका ने कहा था कि इजरायल की बमबारी को रोकने का यही एकमात्र तरीका है. ईरानी विदेश मंत्री ने कहा कि जब तक ईरान पर इजरायल के हमले जारी रहेंगे, तब तक चर्चा नहीं हो सकती. वहीं, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि आने वाले दिनों में ईरान जो देखेगा, उसकी तुलना में ये हमले कुछ भी नहीं हैं.  

ये भी पढ़ें: ईरान ने दागीं 150 से अधिक मिसाइलें, 64 लोग घायल, 3 की मौत; अब इजरायल क्या करने जा रहा?

इजरायल ने शुक्रवार, 12-13 जून की दरमियानी रात में ईरान पर हमला शुरू किया था. इसे ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ नाम दिया गया. जिसके तहत इजरायल ने ईरान पर 200 से ज्यादा फाइटर जेट्स से 100 से ज्यादा ठिकानों को निशाना बनाया था. इनमें कई परमाणु और सेना के ठिकाने शामिल थे. इस हमले में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के प्रमुख हुसैन सलामी समेत कई बड़े अधिकारी मारे गए. उसी के जवाब में अगले दिन ईरान ने ऑपरेशन ‘ट्रू प्रॉमिस थ्री’ चलाया.

वीडियो: ईरान ने देर रात इजरायल पर किया मिसाइल हमला, पूरा देश मिसाइलों के निशानों पर

Advertisement