ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शन में करीब 2000 लोगों की मौत की आशंका है. एक ईरानी अधिकारी ने यह दावा किया है. हालांकि, यह साफ नहीं है कि मृतकों में कितने प्रदर्शनकारी और सुरक्षाबलकर्मी शामिल हैं. अमेरिका-इजरायल समेत पश्चिमी देशों का आरोप है कि सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई का शासन जोर-जबरदस्ती और बलपूर्वक आंदोलन को दबा रहा है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने एक बार फिर ईरानी प्रदर्शनकारियों को मदद का भरोसा दिया है.
2000 मौतें, ट्रंप की 'मदद', रूस की चेतावनी, ईरान संकट की 5 बड़ी अपडेट्स
Iran Protest: Donald Trump ने ईरानी प्रदर्शनकारियों से इस्लामिक क्रांति की सत्ता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रखने की अपील की. वहीं, रूस ने ईरान पर सैन्य हमले की धमकियों को लेकर अमेरिका को चेताया है.


ईरान में जारी प्रदर्शन में मौतों की संख्या पर आधिकारिक आंकड़े सामने नहीं आए हैं. हालांकि, ईरान के अधिकारी ने मंगलवार, 13 जनवरी 2026 को रॉयटर्स को बताया कि प्रोटेस्ट में लगभग 2000 लोगों की मौत हुई है. दो हफ्तों से ज्यादा समय से चल रहे आंदोलन में यह पहली बार है जब किसी आधिकारी ने इतनी बड़ी संख्यों में मौत होने की बात कबूल की है.
नाम ना बताने की शर्त पर इस ईरानी अधिकारी ने कहा कि प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों की मौत के पीछे जो लोग हैं, उन्हें ही ईरानी सरकार आतंकवादी मान रही है. अधिकारी ने यह नहीं बताया कि कौन-कौन मारा गया है.
ईरान प्रोटेस्ट के 5 बड़े अपडेट्स-
1. डॉनल्ड ट्रंप ने ईरानी प्रदर्शनकारियों से इस्लामिक क्रांति की सत्ता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रखने की अपील की. उन्होंने ट्रूथ सोशल पर लिखा,
"ईरानी देशभक्तो, प्रदर्शन करते रहो - अपने संस्थानों (सत्ता प्रतिष्ठानों) पर कब्जा करो!!! हत्यारों और गलत काम करने वालों के नाम याद रखो. उन्हें बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी. मैंने ईरानी अधिकारियों के साथ सभी मीटिंग कैंसिल कर दी हैं जब तक कि प्रदर्शनकारियों की बेवजह हत्या बंद नहीं हो जाती. मदद आ रही है. MIGA (मेक ईरान ग्रेट अगेन - ईरान को दोबारा महान बनाओ)!!!"

2. रूस ने मंगलवार, 13 जनवरी को ईरान की अंदरूनी राजनीति में 'अराजकता पैदा करने वाले बाहरी दखल' की निंदा की. रूस ने कहा कि ईरान के खिलाफ नए सैन्य हमलों की अमेरिकी धमकियां 'पूरी तरह से नामंजूर' हैं.
रूसी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा,
"जो लोग जून 2025 में ईरान के खिलाफ किए गए हमले को दोहराने के बहाने के तौर पर बाहर से उकसाई गई अशांति का इस्तेमाल करने की योजना बना रहे हैं, उन्हें मिडिल ईस्ट के हालात और ग्लोबल इंटरनेशनल सिक्योरिटी के लिए ऐसे कामों के खतरनाक नतीजों के बारे में पता होना चाहिए."
3. यूएस हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी मेजॉरिटी ने X पर एक पोस्ट में ईरानी नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा,
"इस्लामिक रिपब्लिक ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई ने आपके लोगों का कत्लेआम किया है, ईरानी रियाल को दुनिया की सबसे कमजोर करेंसी बना दिया है, और आपके देश के रिसोर्स बर्बाद कर दिए हैं."

4. यूनाइटेड किंगडम के विदेश मंत्री यवेट कूपर ने 13 जनवरी को कहा कि उनका देश ईरान के खिलाफ और बैन लगाने के लिए काम करेगा. ब्रिटिश संसद में एक बयान में कूपर ने कहा,
"यूनाइटेड किंगडम ईरानी प्रदर्शनकारियों की भयानक और बेरहमी से हत्या की कड़ी निंदा करता है और हम मांग करते हैं कि ईरानी अधिकारी अपने नागरिकों के बुनियादी अधिकारों और आजादी का सम्मान करें."
5. जर्मनी के विदेश मंत्रालय ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हिंसा का इस्तेमाल करने के आरोप में ईरानी राजदूत को तलब किया है. जर्मनी ने ईरान में जारी प्रदर्शन में सुरक्षाबलों समेत 2000 से ज्यादा लोगों के मारे जाने पर गहरी चिंता जताई है.
वीडियो: दुनियादारी: ईरान से व्यापार करने वालों को ट्रंप ने क्या चेतावनी दी?











.webp?width=275)



.webp?width=120)






