The Lallantop

JNU में शिरकत करने वाले थे फिलिस्तीन, लेबनान और ईरान के राजदूत, ऐन वक्त पर रद्द हुआ सेमिनार

JNU में सेमिनार से कुछ घंटों पहले छात्रों को सूचना मिली कि तीनों सेमिनार रद्द कर दिए गए हैं. इस फैसले के पीछे क्या वजह बताई गई है?

Advertisement
post-main-image
JNU में सेमिनार 'अपरिहार्य परिस्थितियों' के चलते रद्द (फाइल फोटो- आजतक)

दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में तीन सेमिनार आयोजित किए गए थे (JNU Seminar Cancelled). सेमिनार को संबोधित करने के लिए गेस्ट के तौर पर भारत में ईरानी, ​​फिलिस्तीनी और लेबनानी राजदूतों को बुलाया गया था. हालांकि इवेंट से कुछ घंटों पहले छात्रों को सूचना मिली कि तीनों सेमिनार 'अपरिहार्य परिस्थितियों' के चलते रद्द कर दिए गए हैं.

Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, ये सेमिनार JNU के पश्चिम एशियाई अध्ययन केंद्र में होने वाले थे. 24 अक्टूबर को सुबह 11 बजे ईरानी राजदूत डॉ. इराज इलाही जिस सेमिनार को संबोधित करने वाले थे उसका टाइटल था- ईरान पश्चिम एशिया में हालिया विकास को कैसे देखता है. सुबह करीब 8 बजे सेमिनार कॉर्डिनेटर सीमा बैद्य ने एक मेल के जरिए छात्रों को इवेंट के रद्द होने की जानकारी दी.

उसी मेल में लिखा था कि 7 नवंबर को फिलिस्तीन में हुई हिंसा मुद्दे पर होने वाला सेमिनार भी रद्द हो गया है. उस सेमिनार को फिलिस्तीनी राजदूत अदनान अबू अल-हैजा संबोधित करने वाले थे. इसके अलावा 14 नवंबर को लेबनान की स्थिति पर होने वाला सेमिनार लेबनानी राजदूत डॉ. रबी नरश संबोधित करने वाले थे.

Advertisement

अखबार ने ईरानी और लेबनानी दूतावासों से जुड़े सूत्रों के हवाले से लिखा कि कार्यक्रमों को रद्द करने का फैसला यूनिवर्सिटी की तरफ से लिया गया था और इसके पीछे की वजह उन्हें नहीं मालूम है. JNU से जुड़े सूत्रों का मानना है कि ध्रुवीकरण के मुद्दों पर इस तरह के सेमिनारों से परिसर में संभावित विरोध प्रदर्शन भड़क सकते हैं. शायद इन्हीं चिंताओं के चलते सेमिनार रद्द किए गए.

सेमिनार रद्द हुए या स्थगित?

इधर, JNU के पश्चिम एशियाई अध्ययन केंद्र की अध्यक्ष समीना हमीद ने कहा कि ईरानी राजदूत के साथ सेमिनार ‘स्थगित’ किया गया है क्योंकि वो आखिरी वक्त पर ऑर्गेनाइज किया गया था. उन्होंने दावा किया कि संस्थान इतनी जल्दी राजदूत की मेजबानी के लिए जरूरी प्रोटोकॉल का पालन करने की स्थिति में नहीं था. आगे कहा कि उनके केंद्र ने अन्य दो सेमिनार आधिकारिक तौर पर शेड्यूल ही नहीं किए थे. बोलीं कि हो सकता है किसी लेवल पर कुछ गलतफहमी हो गई हो.

ये भी पढ़ें- देश की दूसरे नंबर की यूनिवर्सिटी JNU में प्रॉपर्टी किराए पर चढ़ाने की नौबत कैसे आई?

Advertisement

मामले पर फिलिस्तीनी दूतावास से संपर्क करने की कोशिश की गई. लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला.

वीडियो: JNU में फिर प्रदर्शन क्यों हो रहे हैं, 'फंड में कमी' का माजरा क्या है?

Advertisement