
इंफोसिस एंप्लॉई को सरेआम रेलवे स्टेशन पर हसिए से काटा
24 साल की स्वाति ट्रेन का वेट कर रही थी. एक लड़का आकर बात करने लगा. फिर बहस होने लगी. फिर उसने बैग से हसिया निकालकर मार दिया.
Advertisement

फोटो - thelallantop
चेन्नई में सुबह-सुबह ऑफिस जाती हुई एक लड़की को एक आदमी ने हंसिए से काट डाला. घटना शहर के नुम्बक्कम रेलवे स्टेशन पर सुबह करीब 6:30 बजे हुई. नुम्बक्कम रेलवे स्टेशन से हर रोज़ हजारों की संख्या में लोग ट्रेन पकड़ते हैं. स्वाति, जो इन्फोसिस में काम करती है, सुबह सुबह ऑफिस जाने के लिए ट्रेन पकड़ने गई थी. प्लैटफॉर्म पर ट्रेन का वेट कर रही थी कि हरी शर्ट और काली पैंट में एक आदमी आया. आदमी के पास एक ट्रेवल बैग था. वो लड़की से बात करने लगा. बात जल्द ही बहस में बदल गई. और आदमी ने अपने बैग से हसिया निकाला, और लड़की को काट डाला. स्वाति ने भागने की कोशिश की. लेकिन चोट लगने की वजह से उसका बैलेंस बिगड़ गया. वो गिर पड़ी. और लगातार खून बहने से उसकी मौत हो गई. स्वाति की उम्र 24 साल थी. वो कुंवारी थी. और नुम्बक्कम रेलवे स्टेशन के पास के ही चुलाईमेदू इलाके में उसका घर था. प्लैटफॉर्म पर दुकानदारों ने बताया कि सबकुछ इतना जल्दी हुआ, कि लोग शॉक में आ गए. जब तक लोग कुछ समझ पाते, खूनी भाग गया. स्वाति के चेहरे और गर्दन पे बहुत चोटें आई थीं.
स्वाति रोज उसी स्टेशन से ट्रेन लिया करती थी. ऑफिस से वापस आते वक़्त उसे ऑफिस बस से ड्रॉप मिला करता था. रोज की तरह, स्वाति के पापा उसे स्टेशन पर छोड़कर गए थे. स्वाति का शरीर दो घंटे उसी हालत में स्टेशन पर पड़ा रहा, जब तक पुलिस वाले नहीं आए. नुम्बक्कम रेलवे स्टेशन पर एक भी CCTV कैमरा नहीं है. पुलिस वालों को शक है कि खूनी और स्वाति एक-दूसरे से परिचित रहे होंगे. जाहिर सी बात है, स्वाति के मां-पापा बुरी तरह शॉक में हैं, और कोई भी टिप्पणी करने की हालत में नहीं हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement