The Lallantop

इंदौर में यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में जा गिरी, 5 की मौत, 40 घायल

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज चौहान ने हादसे पर दुख जाहिर किया है और पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है.

Advertisement
post-main-image
इन्दौर में यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी

इंदौर में गुरुवार 23 जून को एक बड़ा सड़क हादसा (Bus Accident in Indore) हो गया. यहां खंडवा मार्ग पर यात्रियों से भरी एक बस खाई में गिर गई. खबरों के मुताबिक इस हादसे में अब तक कम से कम 5 से 6 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है. वहीं 20 से 40 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे/आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे में जिंदा बचे लोगों के हवाले से बताया गया है कि ड्राइवर ने बस पर कंट्रोल खो दिया था. ऐसे में वो उसे सही वक्त पर रोक पाता, उससे पहले ही बस खाई में जा गिरी. बताया जा रहा है कि खाई 50 फीट गहरी थी. 

Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक बस जब महू के सिमरोल थाना क्षेत्र के भैरव घाट के पास पहुंची, तभी ड्राइवर ने उस पर से कंट्रोल खो दिया. घटना का पता चलते ही प्रशासन हरकत में आया. तत्काल कई एंबुलेंस और पुलिस बल मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया. खबर लिखे जाने तक कई घायल यात्रियों को घाट से ऊपर लाया गया था. 

इस घटना पर मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से प्रतिक्रिया आई है. इसमें बताया गया है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही मुआवजे का ऐलान भी किया है. सीएमओ के मुताबिक सीएम शिवराज ने कहा,

“इंदौर के सिमरोल के पास बस दुर्घटना में कई अनमोल जिंदगियों के असामयिक निधन का हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.” 

Advertisement

वहीं एक दूसरे ट्वीट में बताया गया कि सीएम ने जिला प्रशासन को मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही समस्त घायलों का समुचित उपचार किए जाने जाने की जानकारी दी है.

Advertisement