The Lallantop

रेलवे का नया टाइम-टेबल, तीन नई ट्रेनों के रूट जान लो

ट्रेन से कहीं निकलो इससे पहले इसे जरूर पढ़ो क्योंकि 50 ट्रेनों की स्पीड भी बढ़ा दी गई है.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
कान खोल लेओ, काम की बात बता रहे हैं. इंडियन रेलवे का टाइम टेबल आ गया है. जो 1 अक्टूबर 2016 से लागू हो जाएगा. दुर्गा पुजा में घर-परिवार से मिले खातिर तो जाना ही होगा. और जिन भाई-बंधुओं को नहीं जाना वो भी सुन लें. जानकारी रहेगी तो ज्ञान बांचने के काम आ ही जाएगी. नयके  टाइम टेबल में इंडियन रेलवे ने देश भर की 50 ट्रेनों की स्पीड बढ़ा दी है. माने इस तरह से दिमाग लगा कर सेट किया गया है कि ट्रेनों को पैसेंजर ढोने में कम समय लगे. ट्रेन को अब कम समय लगेगा तो मोबाइल का डाटा भी कम खर्च होगा. बार-बार रनिंग स्टेट्स नहीं चेक करना पड़ेगा. इस बार रेल मंत्री सुरेश प्रभू ने रेल बजट में तेजस, हमसफर, उदय और अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेनों का ऐलान किया था. प्रभू ने उनको भी फाइनल करके उनका टाइम टेबल सेट कर दिया है. हालांकि फिलहाल टाइम टेबल में 3 तेजस ट्रेनें ही जगह बना पाई हैं. बट फील हैप्पी क्योंकि तेजस शताब्दी के टक्कर की ट्रेन होगी. जो एक घंटे में 130 किलोमीटर नाप जाएगी. अब शताब्दी क्लास की टिरेन  है तो वो दूसरों से अलग तो होगी न. फ्लेवर और कलेवर दोनों में. जैसे राजधानी, शताब्दी होती हैं. दूर से पहचान लोगे. तीनों तेजस ट्रेन में पैसेंजर्स को रिलायंस जियो की स्पीड से भी बढ़िया नेट की स्पीड मिलेगी. बॉयो टॉयलेट होगा. एलईडी स्क्रीन, परदे-वरदे भी होंगे. इसकी सीट पर बैठने से आपकी कमर नहीं पिराएगा. कहने का मतलब सीट शानदार होगी, बढ़िया गद्दे वाली. थोड़ा डिटेल में जान लो.
1. पहली तेजस ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और चंडीगढ़ के बीच छुक-छुक करके भागेगी. अच्छी बात ये है कि इस रूट में कोई कमर्शियल स्टॉप नहीं है. इसलिए स्पीड धांसू होनी ही है. हां ये याद रखना, बुधवार को ट्रेन का रेस्ट रहेगा. माने आराम करेगी. तो उस दिन कोई प्लान मत बना लेना सैर-सपाटे का. 2. दूसरी तेजस ट्रेन लखनऊ और दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन के बीच दौड़ेगी. कानपुर इसका कमर्शियल स्टॉप है. तो लोगों को थोड़ी दिक्कत हो सकती है. दूसरी तेजस का वीक ऑफ गुरुवार को होगा. 3. तीसरी तेजस मुंबई सीएसटी और गोवा के करमाली रेलवे स्टेशन के बीच चलेगी. इसका वीक ऑफ किस दिन होगा, अभी प्रभू ने डिसाइड नहीं किया है. पर ये पता है कि दो दिन इसकी छुट्टी होगी. और पांच दिन वर्किंग. इसके रूट में बहुते कमर्शियल स्टॉप है.
अब बारी उदय एक्प्रेस ट्रेन की. इसकी ड्यूटी कोयंबटूर और बेंगलुरु के बीच लगाई गई है. ब्लडी मंडे को इसका वीक ऑफ होगा. इसके अलावा एक उदय एक्सप्रेस को बांद्रा और जामनगर के बीच ड्यूटी पर लगाया गया है. इनका वीक ऑफ चार दिन का होगा. केवल तीन दिन ही चलेगी वीक में. और इसके रूट में कई कमर्शियल स्टॉप दिए गए हैं. इस वाले टाइम टेबल में इंडियन रेलवे ने 10 हमसफर ट्रेनों के भी कूल्हे टिका दिए हैं. जो हमसफर ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार से गोरखपुर जाएगी वो केवल तीन दिन चलेगी वीक में. माने ये भी चार दिन का रेस्ट लेगी. बाकी की जो 9 हमसफर ट्रेनें रह गईं वो सब हफ्ते में बस एक दिन ड्यूटी पर होगीं. वो कौन सा दिन होगा, अभी क्लियर नहीं है. इतनी सारी खुशी की खबरें सुनने के बाद आंसू न निकल आएं, इसके लिए जान लो, इनका किराया बाकी ट्रेनों से ज्यादा होगा.
ये भी पढ़े.... IRCTC वालों, प्लीज हमें अपनी चाय से बचा लो खुशखबरी, ट्रेन में कुछ भी खो जाए टेंशन नहीं लेने का, क्योंकि पैसे रेलवे देगा! आज की इस हसीन शाम पर, पेशे खिदमत है 'रेलगीत' जुलाई से रेलवे कर्मचारी हो जाएंगे टिप-टॉप

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement