कितना बे'कार' ज्ञान है दुनिया में! 70 लाख की टेस्ला मुफ्त में खरीदने का प्लान आया है मार्केट में
Tesla कार खरीदने का मन है लेकिन कीमत बहुत ज्यादा लग रही है? तो ये खबर आपके लिए ही है. क्योंकि कुछ लोगों ने तरीके बताए हैं, इसे फ्री में खरीदने के.

Tesla-Tesla-Tesla. आखिरकार ये कंपनी भारत में जुलाई में आ गई. कंपनी के Y Model की लगभग 600 यूनिट्स भी बुक हो चुकी हैं. इस गाड़ी के बेस मॉडल की एक्स शोरूम कीमत लगभग 60 लाख रुपये है. ये अगर आपको ज्यादा लग रहे हैं, तो रुकिए. हम एक तरीका बताते हैं, जिससे आप Tesla कार फ्री में खरीद सकते हैं! सुनने में अजीब लग रहा होगा लेकिन ये सच है. बस आपको एक इंवेस्टमेंट करनी होगी और एक साल का इंतजार करना होगा. फिर टेस्ला आपकी हुई. चलिए बताते हैं कैसे.
Tesla खरीदने के लिए आपने पैसे जोड़ लिए हैं. या जोड़ रहे हैं, तो उससे Model Y खरीदने के बजाए 12 WagonR खरीद लीजिए. फिर इन 12 कारों को टैक्सी बना लीजिए. ये आइडिया हमारा नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर एक महिला ने बताया है. उन्होंने एक चार्ट में टेस्ला खरीदने का सारा गणित बताया है. उन्होंने जो तरीका बताया है, वो आपको बताते हैं.
महिला ने लिखा,
74 लाख रुपये में टेस्ला मत खरीदें, बल्कि 12 WagonR खरीदकर उन्हें Uber में लगा दीजिए. इसके बाद 15 हजार ड्राइवर की सैलरी देनी होगी. 26 दिनों में आप 91 हजार रुपये तक कमा सकते हैं. महीने में 20 हजार रुपये तक फ्यूल खर्च आएगा. Uber कमीशन के लिए 22 हजार रुपये निकालने होंगे और एक कार पर नेट प्रॉफिट 34 हजार रुपये होगा.
यानी 12 कार x 34 हजार रुपये x 1.5 साल = 73.44 लाख रुपये.
मतलब कि आप 12 कार से 1.5 साल में लगभग 74 लाख रुपये कमा सकते और Tesla को घर ला सकते हैं. वहीं, इस दौरान आपकी 12 कारों से भी कमाई होती रहेगी. लेकिन ये कैलकुलशन सिर्फ पन्नों पर ही सही है. असल में जब गाड़ी खरीदकर आप उन्हें सड़क पर उतारेंगे, तो कई अन्य जगह भी पैसा लगेगा. जैसे कि मेंटेनेस कॉस्ट, चालान हो गया तो उसका खर्च आदि. कुल मिलाकर कहें तो 1.5 साल बाद नहीं, तो 2 साल बाद ही सही. लेकिन आप टेस्ला खरीद सकते हैं.
और भी आइडिया आएये पोस्ट वायरल हुआ, तो लोगों के भी कॉमेंट्स आने शुरू हो गए. पोस्ट देख ऋषिकेश शुक्ला नामक यूजर ने लिखा,
"Wagon R से बेहतर है कि आप बाइक खरीदकर उन्हें Rapido में लगा दीजिए."

वहीं, अंकुर वारिकू ने भी महिला का आइडिया देखकर मजे में लिखा कि मैंने अपने कंटेंट राइटर को निकाल दिया.
ये भी पढ़ें:- Tesla भारत आ गई, लेकिन बेस प्राइस पर खरीदने की सोच रहे तो पहले ये पढ़ लीजिए
बता दें कि Model Y Long range RWD का प्राइस 67.89 लाख रुपये है. लेकिन इसके फुल सेल्फ ड्राइविंग मोड के लिए अलग से 6 लाख रुपये देने होते हैं. ऐसे में ये कार 74 लाख रुपये या उससे ऊपर जा सकती है. क्योंकि टेस्ला में रंगों पर भी पैसा लिया गया है.
वीडियो: क्या इस बार इजराइल और हमास के बीच शान्ति समझौता हो पाएगा, ट्रम्प ने क्या कहा?