अमिताभ बच्चन के अकाउंट पर कब्जा करने के बाद हैकर्स ने बताया कि ये आइसलैंड में उनके साथ हुए गलत व्यवहार का बदला है. दरअसल, टर्की की टीम 2020 में होने वाले यूरो कप के क्वालिफाइंग मैच में हिस्सा लेने आइसलैंड गई थी. वहां उनकी एयरपोर्ट पर काफी तलाशी हुई, फिर रिपोर्टर्स और आम जनता ने भी काफी बुरा बिहेव किया. इसलिए अब वो इंडिया के सबसे बड़े सिनेमा स्टार का अकाउंट हैक कर रहे हैं. और उसके ऊपर इंडिया के हैकर्स ने पाकिस्तान के वेबसाइट्स हैक कर लिए हैं. मतलब यहां किसी के काम में कोई कनेक्शन नहीं है.

हैकर्स ने अमिताभ का अकाउंट हैक उनकी डीपी में इमरान खान की तस्वीर लगा दी थी. और इसके बाद उन्होंने अकाउंट हैक करने की वजह बताई. हालांकि अब सब ठीक हो चुका है.
इंडियन हैकर्स ने जो पाकिस्तानी अकाउंट है किए हैं उनके होमपेज पर भारत का झंडा लिए अमिताभ बच्चन नज़र आ रहे हैं. साथ में 'फील द पावर ऑफ इंडिया' (इंडिया की ताकत को महसूस करो), हिन्दुस्तान ज़िंदाबाद और हैकर्स का नाम यानी 'इंडिया साइबर सोल्जर्स' लिखा नज़र आ रहा है. लेकिन असली मजा बैकग्राउंड म्यूज़िक दे रही है. उन लिंक्स को खोलते ही वंदे मातरम और मां तुझे सलाम जैसे गाने सुनाई दे रहे हैं. पाकिस्तान के हैक किए वेबसाइट्स के लिंक हम नीचे लगा रहे हैं. इनमें से कुछ वेबसाइट्स को रिस्टोर करने का काम शुरू किया जा चुका है इसलिए वो खुल नहीं रही हैं. ये लिंक्स हमें अंशुल सक्सेना के किए ट्वीट से मिले हैं.
1. http://www.traditionalarts.pk/
2. http://www.swordedge.pk
3. http://www.mmaprosports.pk/index.php
4. http://www.mail.goya.pk
5. http://www.gmcs.edu.pk/
अगर इन वेबसाइट्स पर सबूत न मिले तो हमने स्क्रीनशॉट निकाल लिया, वो आप नीचे देख सकते हैं. लेकिन यहां आपको मां तुझे सलाम सुनाई नहीं देगा. ये देखिए फोटो:

इससे पहले भी इंडियन हैकर्स ने अगस्त 2017 में पाकिस्तान की सरकारी वेबसाइट यानी pakistan.gov.pk
को हैक कर लिया था. तब भी उनकी वेबसाइट खोलने पर हमारा अशोक चक्र दिख रहा था. 15 अगस्त, हैपी इंडिपेंडेंस डे और सबसे नीचे हमारा राष्ट्रगान लिखा आ रहा था.
वीडियो देखें: इंडियन आर्मी के चिनार कॉर्प्स का ट्विटर अकाउंट ग़लती से बंद हो गया था, फिर चालू हुआ