20 जुलाई को भारत सरकार ने गैर बासमती चावल के एक्सपोर्ट पर बैन लगा दिया है. गैर बासमती चावल मतलब बासमती चावल को छोड़कर सभी तरह के कच्चे चावल. सरकार ने यह फैसला खुदरा कीमतों को कम करने के लिए लिया है. क्योंकि नॉर्थ में भारी मॉनसूनी बारिश, देश के कई हिस्सों में कम बारिश, त्यौहार का सीज़न इन सभी कारणों की वजह से चावल की घरेलू डिमांड में बढ़ोतरी हुई है. इस बैन का सबसे ज़्यादा असर अमेरिकी बाजारों में देखने को मिला है. सोशल मीडिया पर कई वीडियोज़ वायरल हो रहे हैं, जिनमें देखा गया है कि लोगों में सुपरमार्केट से चावल खरीदने की होड़ लगी हुई है.
भारत ने चावल का एक्सपोर्ट रोका, US में सुपरमार्केट के बाहर लूट मची, वीडियो वायरल!
बैन का सबसे ज़्यादा असर अमेरिकी बाजारों में देखने को मिला है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक गैर बासमती चावल पर बैन होने से कई सुपरमार्केट में कीमतें बढ़ाई भी गई हैं. इस वजह से लोगों की लंबी कतार देखने को मिली. डैलस और टेक्सस के सुपरमार्केट का एक वीडियो वायरल है, जिसमें भारतीय लोगों की भीड़ को चावल के बैग खींचते देखा गया. और एक व्यक्ति उन सभी लोगों को ऊपर चढ़कर चावल के बैग पकड़ा रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा,
“भारत द्वारा चावल एक्सपोर्ट पर बैन लगाने के बाद अमेरिका में चावल की खरीदारी तेज़ हो गई है.”
वेंकी नाम के यूजर जो डैलस में रहते हैं. उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा,
“भारत ने चावल के एक्सपोर्ट पर 2 महीने के लिए बैन लगा दिया है. इस फैसले से चावल की कमी होने लगी है. इससे DFW देसी लोग परेशान हैं. 20 पाउंड चावल के बैग की कीमत रातोंरात 50-75% बढ़ गई है.”
एक यूजर ने वीडियो शेयर किया, जिसमें सुपरमार्केट के बाहर लोग लाइन में लगे दिखे. उन्होंने लिखा,
“भारतीय सरकार ने चावल के एक्सपोर्ट पर बैन लगा दिया है, जिसके बाद यूएस में बसे NRI अपना आपा खो बैठे. इन सभी को ऐसे देखना बेहद दुखी है.”
एक यूजर ने वीडियो शेयर किया, जिसमें देखा जा सकता है कि एक आदमी ने बहुत सारे चावल के पैकेट एक साथ खरीद लिए.
विकास नाम के एक यूजर ने ऐसा ही एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा.
“भारत द्वारा चावल एक्सपोर्ट पर बैन के बाद अमेरिका में स्थिति ख़राब हो गई है.”
रिपोर्ट के मुताबिक देश से एक्सपोर्ट होने वाले कुल चावल में गैर-बासमती सफेद चावल की हिस्सेदारी लगभग 25 प्रतिशत है. ऐसे में दिक्कत होना लाजमी है, आपका इस फैसले पर क्या सोचना है, हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं.
वीडियो: महंगे टमाटर का खेल पता लगा, खेतों से रसोई तक पहुंचने के बीच कैसे बढ़ जाते हैं दाम?