The Lallantop
Advertisement

डॉनल्ड ट्रंप से भिड़ने वाली हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की कहानी जान लीजिए

Harvard University में 13 एकेडमिक स्कूल हैं. जो 3,700 से ज्यादा कोर्स ऑफर करते हैं. इन स्कूलों में Harvard College, कई ग्रेजुएट और प्रोफेशनल स्कूल और Radcliffe Institute for Advanced Study शामिल हैं. इसके अलावा यूनिवर्सिटी में 49 से ज्यादा अंडरग्रेजुएट स्टडी फील्ड भी हैं.

Advertisement
Harvard University donald trump ivy league college
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की स्थापना 28 अक्टूबर 1636 को हुई थी. (इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
26 मई 2025 (Updated: 26 मई 2025, 04:06 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी (Harvard University). इन दिनों चर्चा में हैं. वजह डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) प्रशासन से टकराव. ट्रंप प्रशासन ने हार्वर्ड में विदेशी स्टूडेंट्स के एडमिशन पर रोक लगा दी है. ट्रंप के इस फैसले से दुनियाभर के उन हजारों छात्रों को झटका लगेगा, जिन्होंने इस यूनिवर्सिटी में पढ़ने के ख्वाब संजोए हैं. आज बात करेंगे. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के इतिहास और उसकी लीगेसी की.

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की स्थापना कब हुई?

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की स्थापना 28 अक्टूबर 1636 को अमेरिका के मैसाचुसेट्स स्टेट के कैम्ब्रिज शहर में हुई थी. प्रचलित मान्यता है कि जॉन हार्वर्ड ने इस यूनिवर्सिटी की स्थापना की थी. यूनिवर्सिटी कैंपस में उनकी मूर्ति भी लगी है. इसे स्टैच्यू ऑफ थ्री लाइज़ के नाम से जाना जाता है. लेकिन हार्वर्ड के वेबसाइट के मुताबिक, उन्होंने हार्वर्ड की स्थापना नहीं की थी.

हालांकि जॉन ने अपनी संपत्तियां का आधा हिस्सा और लगभग 400 किताबें यूनिवर्सिटी के लिए दान में दी थी. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की आधिकारिक स्थापना मैसाचुसेट्स बे कॉलोनी के ग्रेट एंड जनरल कोर्ट में हुई वोटिंग के बाद हुई थी.

शुरुआत में इसे न्यू कॉलेज या द कॉलेज ऑफ न्यू टाऊन के नाम से जाना जाता था. 13 मार्च 1639 को इसका नाम बदलकर हार्वर्ड कॉलेज रखा गया. यह नाम जॉन हार्वर्ड के सम्मान में रखा गया.

साल 1638 की गर्मियों में हार्वर्ड को अपना कैंपस मिला. ये कैंपस एक एकड़ में फैला था. जिसमें एक बड़े से लॉन के साथ एक कमरा था. साल 1653 में अमेरिकी मूल के पहले शख्स जॉन ससामन को हार्वर्ड में एडमिशन मिला. ससामन फेमस कवि जॉन इलियट के शिष्य थे.

john harvard
जॉन हार्वर्ड
शुरुआत में चर्च के प्रभाव में था

शुरुआती दौर में चर्च हार्वर्ड का सबसे बड़े स्पॉन्सर्स थे. हालांकि यह औपचारिक तौर पर किसी भी धार्मिक निकाय से जुड़ा नहीं था. अपने स्थापना के पहली दो सदी में हार्वर्ड ने अपनी स्वतंत्र पहचान बना ली. इसने चर्च और राजनीतिक नियंत्रण से मुक्ति पा ली. साल 1865 में यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रों ने गवर्निंग बॉडी के सदस्यों का चुनाव करना शुरू कर दिया.

साल 1869 में चार्ल्स विलियम इलियट हार्वर्ड के प्रेसिडेंट बने. अपने कार्यकाल के दौरान हार्वर्ड की आधुनिक पहचान गढ़ी. और इसको अंतरराष्ट्रीय महत्व का संस्थान बना दिया. उन्होंने इस यूनिवर्सिटी में रिसर्च वर्क को काफी बढ़ावा दिया. जिससे इसकी पहचान मॉर्डन रिसर्च यूनिवर्सिटी के तौर पर बनी.

मैसाचुसेट्स के संविधान में बदलाव कर पहली बार 1780 में हार्वर्ड के साथ यूनिवर्सिटी शब्द जोड़ा गया. 1781 में पहली बार हार्वर्ड में मेडिकल की पढ़ाई शुरू हुई. और साल 1872 में यहां एक मेडिकल स्कूल की स्थापना हुई.

हार्वर्ड के स्कूल और कोर्सेज

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में 13 एकेडमिक स्कूल हैं. जो 3,700 से ज्यादा कोर्स ऑफर करते हैं. इन स्कूलों में हार्वर्ड कॉलेज, कई ग्रेजुएट और प्रोफेशनल स्कूल और रेडक्लिफ इंस्टीट्यूट फॉर एडवांस्ड स्टडी शामिल हैं. इसके अलावा यूनिवर्सिटी में 49 से ज्यादा अंडरग्रेजुएट स्टडी फील्ड भी हैं, जिन्हें 'कंसन्ट्रेशन'(concentration) कहा जाता है.  

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के हार्वर्ड कॉलेज में स्नातक (Undergraduate) की पढ़ाई होती है. यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों का एक तिहाई हिस्सा इसी कॉलेज से आता है. यूनिवर्सिटी के टीचिंग स्टाफ का कोर फैकल्टी ऑफ आर्ट्स और फैकल्टी ऑफ आर्ट्स से बनता है. इसमें आर्ट्स और साइंस के ग्रेजुएट फैकल्टी शामिल हैं. यूनिवर्सिटी में मेडिसिन, लॉ, बिजनेस, डिवाइनिटी, एजुकेशन, गवर्मेंट, डेंटल मेडिसिन, डिजाइन और पब्लिक हेल्थ के ग्रेजुएट और प्रोफेशनल स्कूल हैं.

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में लॉ, मेडिसिन और बिजनेस स्कूल सबसे ज्यादा प्रतिष्ठित हैं. एडवांस रिसर्च के भी कई संस्थान हार्वर्ड से एफिलिएटेड हैं. इनमें म्यूजियम ऑफ कंपैरिटिव जूलॉजी, ग्रे हर्बेरियम, पुरातत्व और एथ्नोलॉजी म्यूजियम, अर्नोल्ड आर्बोरेटम और फॉग आर्ट म्यूजियम शामिल हैं.

यूनिवर्सिटी से जुड़े दूसरे संस्थानों में हार्वर्ड, मैसाचुसेट्स में एक एस्ट्रोलोमिकल ऑब्जर्वेटरी, वाशिंगटन डीसी में डंबर्टन ओक्स रिसर्च लाइब्रेरी, बीजान्टिन और प्री कोलंबियन स्टडी के लिए एक सेंटर और कैम्ब्रिज में हार्वर्ड-येनचिंग इंस्टीट्यूट शामिल हैं. यह संस्थान ईस्ट और साउथ ईस्ट एशिया पर रिसर्च के लिए है. इनमें से कई संस्थान हार्वर्ड की मल्टी लाइब्रेरी सिस्टम का हिस्सा हैं. जोकि दुनिया में सबसे पुरानी है.

161 नोबेल पुरस्कार विजेता और 23 राष्ट्राध्यक्ष

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के एलुमनी में 161 नोबेल पुरस्कार विजेता और 132 पुलित्जर पुरस्कार विजेता शामिल हैं. इसके अलावा इस जगह से 23 राष्ट्राध्यक्ष निकले हैं. अमेरिका की कई बड़ी हस्तियां हार्वर्ड का हिस्सा रही हैं. इनमें राजनीति, कला, विज्ञान समेत तमाम दूसरे फील्ड से जुड़े लोग शामिल हैं. अमेरिका के 8 राष्ट्रपतियों ने हार्वर्ड से पढ़ाई की है. इनके नाम हैं- जॉन एडम्स, जॉन क्विंसी एडम्स, रदरफोर्ट बी हेस, थियोडोर रूजवेल्ट, फ्रेंकलिन डी रूजवेल्ट, जॉन एफ कैनेडी, जॉर्ज डब्ल्यू बुश और बराक ओबामा. 

हार्वर्ड के पूर्व छात्रों में कई जज, कैबिनेट अधिकारी, कांग्रेस के नेता समेत कई ग्लोबल लीडर्स शामिल हैं.  लाइबेरिया की पूर्व राष्ट्रपति एलेन जॉनसन सरलीफ हार्वर्ड की छात्र रही हैं. सरलीफ किसी अफ्रीकी देश की राष्ट्राध्यक्ष चुनी जाने वाली पहली महिला हैं.

हार्वर्ड से ग्रेजुएट साहित्यिक हस्तियों में राल्फ वाल्डो इमर्सन, ओलिवर वेंडेल होम्स, हेनरी डेविड थोरो, हेनरी जेम्स, टीएस इलियट, ई. ई. कमिंग्स, नॉर्मन मेलर, हेलेन केलर, मार्गरेट एटवुड, सुसान सोनटैगऔर अमांडा गोर्मन शामिल हैं.

हार्वर्ड से पढ़ने वाले दूसरे मशहूर हस्तियों में भौतिक विज्ञानी जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर, अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन, इतिहासकार फ्रांसिस पार्कमैन और डब्ल्यू ई. बी. डु बोइस और एस्ट्रोनॉमर्स बेंजामिन पीयर्स और नील डेग्रेसे टायसन शामिल हैं.

आइवी लीग का कॉन्सेप्ट क्या है?

आपने कई बार सुना होगा हार्वर्ड यूनिवर्सिटी एक आइवी लीग (IVY League) यूनिवर्सिटी है. आइवी लीग दरअसल नॉर्थ ईस्ट अमेरिका में आठ कॉलेजों और विश्वविद्यालयों का एक ग्रुप है जो अपने हाई एकेडमिक स्टैंडर्ड के लिए जाने जाते हैं. ये स्कूल दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से हैं.

आइवी शब्द कॉलेज और विश्वविद्यालयों में आइवी का पौधा रोपने से आया है. यह पौधा कॉलेजों और विश्वविद्यालयों परिसरों में स्थायी विकास का एक प्रतीक है. वहीं लीग की अवधारणा न्यूयॉर्क हैराल्ड ट्रिब्यून के खेल पत्रकार स्टेनली वुडवर्ड से ली गई है. उन्होंने साल 1933 में आइवी कॉलेजों के बीच होने वाले एथलेटिक प्रतियोगिताओं के बारे में लिखा था.

100 देशों की जीडीपी से ज्यादा प्रॉपर्टी 

हार्वर्ड के पास 53.2 अरब डॉलर की अनुदान राशि है. साल 2024 में हार्वर्ड का ऑपरेटिंग बजट 6.4 अरब डॉलर था. यूनिवर्सिटी ने साल 2024 में केवल रिसर्च पर एक अरब डॉलर खर्च किया था. इस साल तक हार्वर्ड के 12 डिपार्टेमेंट्स में दुनिया भर के 24, 596 छात्रों ने एडमिशन लिया था. हार्वर्ड के पास हेज फंड, प्राइवेट इक्विटी और रियल एस्टेट संपत्तियां है.

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के पास कुल 5,457 एकड़ जमीन है. यह 4 हजार फुटबॉल ग्राउंड्स के बराबर है. हालांकि 1638 की गर्मियों में एक सिंगल फ्रेम हाउस और एक कॉलेज यार्ड के साथ इसकी शुरुआत हुई थी.

92 किलोमीटर लंबी बुकशेल्फ

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में दुनिया की कुछ सबसे मशहूर यूनिवर्सिटी लाइब्रेरी हैं. इनमें अमेरिका की सबसे पुरानी लाइब्रेरी शामिल है. यहां 79 लाइब्रेरी है, जिसमें से सबसे बड़ी लाइब्रेरी वाइडनर मेमोरियल लाइब्रेरी के नाम से जानी जाती है. इसमें 100 से ज्यादा भाषाओं में लगभग 35 लाख किताबें  हैं. इस लाइब्रेरी में दस मंजिलों में फैली हुई 92 किलोमीटर तक फैली बुकशेल्फ हैं. इनमें चार मंजिला अंडरग्राउंड हैं.

वीडियो: दुनियादारी: ट्रंप अब हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को क्यों निशाना बना रहे?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement