The Lallantop

हेटमायर ने छक्का मारा, गेंद स्टेडियम की छत पर टंग गई, कोहली का रिएक्शन देखने लायक था

विराट कोहली चाहकर भी नहीं भूल पाएंगे शिमरॉन हेटमायर का यह छक्का.

post-main-image
Virat Kohli और Shimron Hetmyer (फोटो BCCI स्क्रीनग्रैब)
शिमरॉन हेटमायर. सिर्फ 22 साल के वेस्ट इंडीज़ के ओपनर. हेटमायर ने 15 दिसंबर को भारत के खिलाफ हुए पहले वनडे में बेहतरीन 139 रन की पारी खेलकर वेस्ट इंडीज़ को आसान जीत दिलाई थी. इस जीत के साथ ही वेस्ट इंडीज़ तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 7 बड़े छक्के जड़े. लेकिन इनमें से एक खास था. हेटमायर के इस खास छक्के को देखकर भारतीय कप्तान विराट कोहली भौचक रह गए थे. रविंद्र जडेजा द्वारा फेंके गए मैच के 36वें ओवर की पांचवीं बॉल पर हेटमायर ने 102 मीटर लंबा छक्का मारा. हेटमायर के बल्ले से निकले इस छक्के ने बॉल को स्टेडियम की छत पर पहुंचा दिया.

# चौंक गए कोहली

मैदान में फील्डिंग कर रहे इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इस छक्के को देखकर भौचक रह गए. विराट कोहली के इस रिएक्शन की कम से कम दो वजहें हैं. पहली तो यह कि उन्होंने उम्मीद नहीं की होगी कि इस स्लो ट्रैक पर हेटमायर इतनी आसानी से मनचाहे स्ट्रोक लगा पाएंगे. और दूसरी वजह यह हो सकती है कि कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 19 दिसंबर को होने वाली IPL 2020 नीलामी से ठीक पहले हेटमायर को रिलीज कर दिया था. अब चेन्नई में लगाए गए इस धमाकेदार शतक के बाद निश्चित तौर पर हेटमायर की वैल्यू पहले से कहीं बढ़ गई होगी.
गुजरात में बन रहा है दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम