The Lallantop

भारतीय सेना क्यों है सबसे टफ? 56 साल के मेजर जनरल का जिम वाला वीडियो बता देगा

लेफ्टिनेंट कर्नल जेएस सोढ़ी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में मेजर जनरल प्रसन्ना जोशी अपनी वर्दी पहने जिम में पुल-अप स्टेशन पर जाते हैं. उसके बाद वो पुल-अप करने लगते हैं. जिम में मौजूद युवा सेना के जवान गिनती करने लगते हैं. और देखते ही देखते जनरल जोशी ने बिना पसीना बहाए 25 पुल अप लगा दिए.

Advertisement
post-main-image
लेफ्टिनेंट कर्नल जेएस सोढ़ी (सेवानिवृत्त) ने ये वीडियो X पर शेयर किया है.

भारतीय सेना के एक मेजर जनरल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है (Army man video viral). वीडियो में 56 साल के सेनाधिकारी बिना रुके 25 बार पुल-अप करते नजर आ रहे हैं. लेफ्टिनेंट कर्नल जेएस सोढ़ी (सेवानिवृत्त) ने ये वीडियो X पर शेयर किया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

लेफ्टिनेंट कर्नल जेएस सोढ़ी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में मेजर जनरल प्रसन्ना जोशी अपनी वर्दी पहने जिम में पुल-अप स्टेशन पर जाते हैं. उसके बाद वो पुल-अप करने लगते हैं. जिम में मौजूद युवा सेना के जवान गिनती करने लगते हैं. और देखते ही देखते जनरल जोशी ने बिना पसीना बहाए 25 पुल अप लगा दिए. लेफ्टिनेंट कर्नल जेएस सोढ़ी ने अपने X पोस्ट में कहा,

"भारतीय सेना के मेजर जनरल प्रसन्ना जोशी की फिजिकल फिटनेस को सलाम और सम्मान. कोई आश्चर्य नहीं कि भारतीय सेना को अक्टूबर 2022 में जर्मन प्रकाशन स्टेटिस्टा द्वारा दुनिया की सबसे बेहतरीन लड़ाकू सेना का दर्जा दिया गया है. भारतीय सेना पर गर्व है. जय हिंद."

Advertisement

यह भी पढ़ें: कौन हैं जनरल उपेंद्र द्विवेदी, जिन्होंने जनरल मनोज पांडे की जगह संभाला आर्मी चीफ का चार्ज?

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा है. जनरल जोशी की फिटनेस की तारीफ़ हो रही है. अनंत बेल्थुर नाम के यूजर ने लिखा,

“और 25 पुश अप्स करने बाद भी लग रहा है कि वो पार्क में वॉक कर रहे हैं. उन्होंने पुश अप्स करते ही अपनी वर्दी और शर्ट को ठीक किया.”

Advertisement

वेंकट राम नाम के यूजर ने लिखा,

"जनरल 25 पर रुक गए क्योंकि ट्विटर पर ये वीडियो कमाल कर रहा है. और हम ये भी नहीं बता सकते हैं कि हमारे सशस्त्र बल कितनी दूर तक जा सकते हैं."

एक यूजर ने लिखा,

"यह सब बिना स्टेरॉयड के है."

पुल अप्स को सबसे कठिन बॉडीवेट एक्सरसाइज में से एक माना जाता है. क्योंकि इसके लिए बहुत ज्यादा ताकत लगानी पड़ती है. इसमें पूरे शरीर के वजन को ऊपर की तरफ उठाना पड़ता है जो बहुत चुनौतीपूर्ण होता है. कई साल प्रैक्टिस करते रहने के बाद भी फिटनेस लवर्स 10-12 से ज्यादा पुल अप एक बार में नहीं कर पाते. लेकिन भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारी ने बड़ी आसानी से ये एक्सरसाइज करके दिखा दी, जो बताता है कि इंडियन आर्मी की ट्रेनिंग का स्टैंडर्ड वाकई में बहुत हाई है.

आपका इस वीडियो पर क्या कहना है, हमें कॉमेंट कर के जरूर बताएं.

वीडियो: लद्दाख में आर्मी टैंक कर रहा था अभ्यास, अचानक जलस्तर बढ़ा, JCO समेत 5 जवान शहीद

Advertisement