The Lallantop

अरुणाचल में भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर रुद्र हुआ क्रैश, 15 दिनों में क्रैश की दूसरी घटना!

इसके पहले आर्मी का चीता हेलिकॉप्टर हुआ था क्रैश!

Advertisement
post-main-image
अरुणाचल प्रदेश में सेना का हेलिकॉप्टर 'रूद्र' क्रैश (फोटो-आजतक)

अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना के हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है. हादसा तूतिंग मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर सिंगिंग विलेज अपर सियांग जिले के पास हुआ है. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक ये सेना का हेलिकॉप्टर रुद्र है. मौके पर सर्च ऑपरेशन के लिए टीमें पहुंच गई हैं. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
सड़क मार्ग से कोई कनेक्शन नहीं

आजतक ने गुवाहाटी डिफेंस पीआरओ के हवाले से बताया है कि आर्मी का हेलिकॉप्टर टूटिंग से 25 किमी दूर सिंगिंग गांव के पास क्रैश हो गया. हादसा जिस जगह पर हुआ है वो सड़क मार्ग से कनेक्टेड नहीं है. रिपोर्ट के मुताबिक रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है.

Advertisement
कितना ताकतवर है रुद्र? 

रुद्र भारतीय सेना के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड यानि HAL द्वारा निर्मित एक अटैक हेलिकॉप्टर है. ये हल्के ध्रुव हेलिकॉप्टर का वीपन सिस्टम इंटीग्रेटेड (WSI) Mk-IV संस्करण है. बता दें इंडियन एयरफोर्स के पास 16 और थल सेना के पास 75 रुद्र हेलिकॉप्टर हैं. यह एक हथियारबंद यूटिलिटी हेलिकॉप्टर है और इसे दो पायलट उड़ाते हैं. इसमें 12 जवान बैठ सकते हैं.

इसकी खासियत की बात करें तो ये 52.1 फीट लंबा, 10.4 फीट चौड़ा, 16.4 फीट ऊंचा होता है. इसकी अधिकतम स्पीड 280 किमी प्रतिघंटा, अधिकतम रेंज 590 किमी और अधिकतम ऊंचाई पर उड़ान 20 हजार फीट है. इसमें 20 मिमी की एक एम621 कैनन, 2 मिस्ट्रल रॉकेट्स, 4 FZ275 LGR मिसाइल, 4 ध्रुवास्त्र मिसाइल तैनात किए जा सकते हैं. ध्रुवास्त्र मिसाइल की टेस्टिंग भी इस हेलिकॉप्टर के साथ पूरी हो चुकी है. जल्द ही इस मिसाइल को तैनात किया जाएगा.

चीता हेलीकॉप्टर क्रैश 

5 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग के पास भारतीय सेना का चीता हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था. हादसे में एक पायलट की मौत हो गई थी. 

Advertisement

देखें वीडियो- PM मोदी ने जिस INS विक्रांत को नौसेना में शामिल किया, उसकी असली खूबी ये है

Advertisement