The Lallantop
Advertisement

जम्मू-कश्मीर के त्राल में सेना का ऑपरेशन, तीन आतंकियों को मार गिराया

सेना की Chinar Corps ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि उन्हें खुफिया जानकारी मिली कि त्राल में तीन आतंकवादी छिपे हैं. सेना में मुठभेड़ में आसिफ अहमद शेख, आमिर नजीर वानी और यावर अहमद भट्ट को मार गिराया है.

Advertisement
encounter with terrorists in tral area of jammu and kashmir 3 terrorists killed indian army operation
त्राल में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है (PHOTO-X)
15 मई 2025 (Updated: 15 मई 2025, 02:45 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऑपरेशन सिंदूर के बाद कश्मीर घाटी में आतंक के खिलाफ प्रहार जारी है. जम्मू-कश्मीर के त्राल स्थित नादिर गांव में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया है. बीते 2 दिनों में ये आतंकियों के साथ दूसरी मुठभेड़ है. इससे पहले 13 मई को शोपियां में हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी मारे गए थे. सेना ने बताया है कि त्राल में ऑपरेशन अब भी जारी है.

नादिर गांव पुलवामा के पास पड़ता है. सुरक्षाबलों को खबर मिली थी कि यहां तीन आतंकी छिपे हैं. तीनों आतंकी त्राल के ही रहने वाले हैं. इनके नाम आसिफ अहमद शेख, आमिर नजीर वानी और यावर अहमद भट्ट हैं. ये तीनों मसूद अजहर के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे. 

op nader
मारे गए आतंकियों की तस्वीर

सेना के 15 कोर (चिनार कोर) ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि 15 मई को उन्हें खुफिया जानकारी मिली कि त्राल में तीन आतंकी छिपे हैं. इसके बाद सेना ने अवंतिपोरा, त्राल में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. सर्च ऑपरेशन के दौरान सेना ने आतंकियों को घेर लिया. एनकाउंटर के दौरान तीन आतंकी मारे गए. 

क्या है चिनार कोर?

वर्तमान में भारतीय सेना की 7 कमान हैं. हर कमान का नेतृत्व जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ करते हैं. ये सेना के लेफ्टिनेंट जनरल रैंक के अधिकारी होते हैं. सेना की उधमपुर स्थित उत्तरी कमान के अंतर्गत 4 कोर आती हैं. श्रीनगर स्थित 15 कोर इनमें से एक है. इसी को चिनार कोर के नाम से भी जाना जाता है. दरअसल इस कोर का हेडक्वार्टर श्रीनगर में है जहां चिनार के पेड़ बहुतायत में होते हैं. इसी वजह से इसे चिनार कोर कहा जाता है. इस कोर में सेना की 19वीं माउंटेन डिवीजन, 28वीं इंफेट्री डिवीजन और राष्ट्रीय राइफल्स की किलो फोर्स और विक्टर फोर्स आती हैं. एरिया के हिसाब से राष्ट्रीय राइफल्स की फोर्स बंटी हुई है. रोमियो फ़ोर्स राजौरी और पूंछ में ऑपरेट करती है. डेल्टा फ़ोर्स के पास डोडा का जिम्मा है. विक्टर फ़ोर्स अनंतनाग, पुलवामा, शोपियां, कुलगाम और बडगाम में सक्रिय रहती है. किलो फ़ोर्स कुपवाड़ा, बारामुला, श्रीनगर में है. यूनिफार्म फ़ोर्स- जो उधमपुर, बनिहाल और हाल के दिनों में लद्दाख तक ऑपरेट करती है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 15 मई को चिनार कोर पहुंचे जहां उन्होंने जवानों से मुलाकात की.

अभियान जारी है

सेना को शक है कि अभी और भी आतंकी वहां छिपे हैं इसलिए सर्च ऑपरेशन जारी है. इस बीच ग्राउंड पर मौजूद लल्लनटॉप के सिद्धांत मोहन के मुताबिक त्राल में एक आतंकी को सेना ने घेर लिया है. बावजूद इसके वो अब भी सेना से लड़ने का इरादा रखता है.

सिद्धांत मोहन ने ग्राउंड से एक ड्रोन फुटेज भी भेजी है. इस फुटेज में साफ दिख रहा है कि आतंकी एक खंडहरनुमा मकान में छिपकर सुरक्षाबलों पर बंदूक ताने हुए है. सुरक्षाबल इस आतंकी को काबू करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन वो मुठभेड़ करने की फिराक में है. सेना को शक है कि इसके अलावा और भी आतंकी उसी एरिया में छिपे हो सकते हैं. 

वीडियो: Operation Sindoor पर कश्मीर की आवाज, Pakistan पर Sopore के लोगों ने क्या कहा?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement