The Lallantop

कानपुर में जब सड़क पर 'तैरने' लगीं मछलियां और लोगों के बीच लूटने की होड़ मच गई

मामले का वीडियो देखिए.

Advertisement
post-main-image
मछलियों की मच रही लूट रोकने के लिए पुलिस को भयंकर मशक्कत करनी पड़ी (वीडियो ग्रैब)
कानपुर में एक जगह है आर्मापुर थाना. इसके गन फैक्ट्री रोड पर मछलियां तैरने लगी. सड़क पर बिल्कुल तलाब जैसा नज़ारा बन गया. चारों तरफ सिर्फ मछलियां ही मछलियां नज़र आने लगीं. लोगों को मौका मिला तो वो भी मछलियां लूटने लगे. चौराहे पर जाम लग गया. पुलिस मौके पर पहुंच गई. इतनी भीड़ थीं कि जाम हटाने में पुलिस की हालत खराब हो गई.
Untitled Design (12)
सड़क पर मछली लूटने के लिए लोगों में मारा-मारी मच गई. (वीडियो स्क्रीन ग्रैब)

लेकिन जानते है ऐसा हुआ क्यों. दरअसल एक ट्रक में भरकर मछलियां ले जाई जा रही थी. तभी फैक्ट्री रोड के पास स्पीड ब्रेकर पर ट्रक की पन्नी फट गई. उसके बाद ट्रक पर लदी सभी मछलियां ज़मीन पर बिखर गईं. चूंकि ट्रक में पानी भी था इसीलिए मछलियां पानी के साथ सड़क पर गिर गईं. जिसके बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने मछलियों को लूटना शुरू कर दिया. आप ये वीडियो देखिए जिसे सोशल मीडिया पर एक युवक ने डाला है. जिसे जैसा मौका उतनी मछलियां लूटी. क्या बच्चे, बड़े, क्या बुजुर्ग और क्या महिला सब अपना काम-धाम छोड़कर मछलियां लूटने में लग गए. जिसकी जितनी कपैसिटी थी सबने उतनी मछलियां लूटी. मछलियों की लूट की वजह से भयंकर जाम लग गया. इस बात की खबर पुलिस को लगी फिर वो भी मौके पर पहुंची, लेकिन जिस तरह से भीड़ मछली लूट रही थी पुलिस को भीड़ को भगाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.


वीडियो: उत्तर प्रदेश के इस घर की छत पर क्या तबाही बरस पड़ी?

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement