The Lallantop

प्रचार प्रसार: प्रीति पाहूजा चावला का फैशनिस्टा से फैशन इन्फ्लुएंसर और बिज़नेसवुमन बनने तक का सफर

दिल्ली की एक साधारण पृष्ठभूमि से आने वालीं प्रीति जानती थीं कि उन्हें अपनी सफलता की कहानी खुद लिखनी है.

Advertisement
post-main-image
प्रीति पाहूजा चावला. (फोटो: विशेष इंतजाम)

जिसने भी कहा कि शादी के बाद महिलाओं का करियर ख़तम हो जाता है, वह शायद कभी किसी महत्वकांक्षी महिला से मिला ही नहीं. महिलाएं न केवल अपने जीवन के हर मोड़ पर सफलता प्राप्त कर सकती हैं, वे अभूतपूर्व उदाहरण भी स्थापित कर सकती हैं. प्रीती पाहुजा चावला एक ऐसी महिला हैं, जिन्होंने यह सब हासिल करने के लिए ही शायद दुनिया में कदम रखा है. प्रीति एक इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर, एक सफल उद्यमी, एक बेहतरीन मां और कई युवा महिलाओं के लिए एक प्रेरणा हैं.

Advertisement

जब प्रीती विवेकानंद कॉलेज में इंग्लिश ऑनर्स की छात्रा थीं, वह हमेशा व्यवसाय के क्षेत्र के बारे में सोचती थीं. दिल्ली की एक साधारण पृष्ठभूमि से आने वालीं प्रीति जानती थीं कि उन्हें अपनी सफलता की कहानी खुद लिखनी है. हालांकि, वह स्वीकार करती हैं कि वह कभी भी उन लोगों में से नहीं थीं जो अपने भविष्य की चिंता में वर्तमान खो देते हैं. जीवन में इस दृष्टिकोण ने प्रीति को अपने कॉलेज जीवन का आनंद लेने में मदद की. इसने उन्हें बिना तनाव के अपने जुनून की ओर बढ़ने में सक्षम बनाया.

प्रीति हमेशा एक फैशनिस्टा थीं और उन्होंने अपने बेहतरीन फैशन सेंस से सभी को प्रभावित किया. उनके दोस्त और रिश्तेदार अक्सर उन्हें फैशन से जुड़े करियर के विकल्प सुझाते थे. हालांकि, प्रीति को भरोसा नहीं था कि वह उन करियर के साथ न्याय कर पाएंगी या नहीं . उन्होंने काफी लंबी अवधि के लिए फैशन और यात्रा ब्लॉगिंग की दुनिया से जुड़ने के बारे में विचार किया. पर उन्होंने आते ही तेहेलका मचा दिया. एक फैशन और यात्रा ब्लॉगर के रूप में उनकी 3 साल लंबी यात्रा प्रेरणादायक रही है. प्रीती के 177k फॉलोअर्स हो गए हैं जो उनकी अद्भुत फैशन सलाह औरमंत्रमुग्ध करने वाली तस्वीरों से प्रभावित हैं. उनके कंटेंट की सफलता और उनके ठोस ज्ञान ने प्रीति को २०२० में अपना ई-कॉमर्स व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रेरित किया.

Advertisement

उनका कॉस्मेटिक्स ब्रांड हॉटलैश उनकी प्रतिबद्धता का एक बेहतरीन उदाहरण है. वह अपने लेबल के तहत शानदार उत्पादों पर शोध करने और विकसित करने में की गई कड़ी मेहनत के बारे में गर्व से बात करती है. निरंतर अनुसंधान और विकास ने हॉटलैश को फैशन की दुनिया में नए मुकाम हासिल हासिल करने में मदद की है. प्रीति अपनी ब्रांड के तहत अधिक उत्पादों को लॉन्च करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं और उम्मीद करती हैं कि हॉटलेश हर फैशनिस्टा के लिए पसंदीदा ब्रांड बन जाए.

हॉटलेश में उत्पादों की प्रभावशाली रेंज इस बात का एक बेहतरीन उदाहरण है कि कैसे सही लैश आपके लुक को निखार सकते हैं और आपकी अपील को और अधिक बढ़ा सकते हैं.

प्रीति ने अपनी जगह पा ली है और उम्मीद करती हैं कि वह फैशन और मेकअप के क्षेत्र में और भी बहुत कुछ करेगी. वह एक सफल ब्रांड पहचान बनाने की उम्मीद करती हैं और युवा लड़कियों को अपने सपनों का पालन करने के लिए प्रेरित करना चाहती हैं .

Advertisement

हम प्रीति को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते हैं कि उनकी सफलता की गाथा कभी समाप्त न हो.

प्रचार प्रसार: कैसे देगी UP की जनता महंगाई को मात?

Advertisement