The Lallantop

वित्त वर्ष 2023-24 में कितनी आर्थिक तरक्की करेगा भारत, IMF ने बता दिया

दुनिया की तो विकास दर गिरेगी. भारत का क्या होगा?

Advertisement
post-main-image
भारत और विश्व विकास दर पर IMF की रिपोर्ट. (फोटो- इंडिया टुडे.)

आने वाले वित्त वर्ष में भारत की अर्थव्यवस्था कुछ ढीली पड़ सकती है. इंटरनेशनल मोनेटरी फंड (International Monetary Fund- IMF) का ऐसा अनुमान है. उसका कहना है कि 2023-2024 में भारत की विकास दर 6.1 फीसदी रहेगी, जो कि मौजूदा वित्त वर्ष के लिए अनुमानित विकास दर से 0.7 फीसदी कम है. IMF ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 6.8 पर्सेंट ग्रोथ रेट का अनुमान लगाया था. IMF का ये भी कहना है कि अगले वित्त वर्ष में भारत ही नहीं पूरी दुनिया में विकास दर कम रह सकती है.

Advertisement
2024 में क्या होगा?

मंगलवार, 31 जनवरी को IMF ने अपने वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक का जनवरी अपडेट जारी किया. 2022 में दुनिया की विकास दर 3.4 फीसदी अनुमानित की गई. IMF का अनुमान है कि अगले वित्त वर्ष ये गिरकर 2.9 फीसदी हो जाएगी. फिर 2024 में बढ़कर 3.1 फीसदी हो सकती है.

Advertisement

IMF के मुख्य इकोनॉमिस्ट और रिसर्च डिपार्टमेंट निदेशक पियरे-ओलिवियर गौरिनचास ने भारत की विकास दर को लेकर मीडिया से कहा,

अक्टूबर में भारत के लिए जिस विकास दर का अनुमान किया गया था वो नहीं बदला है. चालू वित्त वर्ष में भारत की विकास दर 6.8 प्रतिशत है. 2023-24 में विकास दर 6.1 फीसदी रहने का अनुमान है. यानी विकास की रफ्तार कुछ धीमी पडे़गी. 2024 में ये बढ़कर फिर 6.8 फीसदी हो सकती है.

गौरिनचास ने आगे कहा,

Advertisement

मंदी का जोखिम कम हो गया है और केंद्रीय बैंक इन्फ्लेशन को कंट्रोल करने में प्रगति कर रहे हैं. हालांकि कीमतों को कंट्रोल करने के लिए और ज्यादा काम करने की जरूरत है. यूक्रेन में युद्ध के बढ़ने और कोरोना के खिलाफ चीन की लड़ाई से और दिक्कतें आ सकती है. हमें हर स्थिति के लिए तैयार रहना होगा. ये एक बड़ा मोड़ भी साबित हो सकता है.

IMF की डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर ने ट्वीट में लिखा,

वैश्विक विकास कमजोर बना हुआ है, लेकिन ये एक महत्वपूर्ण मोड़ हो सकता है. हमने अपने 2022 और 2023 के विकास अनुमानों को थोड़ा बढ़ाया है. वैश्विक विकास 2022 में 3.4% से धीमा होकर 2023 में 2.9% हो जाएगा और फिर 2024 में 3.1% तक पहुंच जाएगा.

वहीं पूरे एशिया की बात करें तो IMF के अनुमान के मुताबिक, 2023 में इस महाद्वीप की विकास दर 5.3 फीसदी और 2024 में 5.2 फीसदी हो सकती है. ये आंकड़े पिछले अनुमान से कुछ बढ़े हैं. 

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: IMF का ऐलान, क्या भारत में मंदी आने वाली है? एक्सपर्ट की नहीं मानी तो बर्बादी होगी

Advertisement