The Lallantop

दिल्ली के IAS अधिकारी 'दिल्ली क्राइम' के दूसरे सीज़न में हीरो बनने वाले हैं

नेटफ्लिक्स की सीरीज़ 'दिल्ली क्राइम' में अधिकारी के रोल के लिए असल IAS को चुना गया है.

Advertisement
post-main-image
बाएं से दाएं: IAS अधिकारी अभिषेक सिंह एक फंक्शन में बोलते हुए. बाइक के सामने खड़े होकर पोज़ देते हुए. एक्ट्रेस चित्रांगदा के साथ. (फोटो- अभिषेक सिंह का ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट- @Abhishek_asitis/abhishek_as_it_is)

पिछले साल नेटफ्लिक्स पर एक सीरीज़ आई थी- 'दिल्ली क्राइम'. 2012 में हुए निर्भया गैंगरेप पर बनी थी. अब इस सीरीज़ का दूसरा सीज़न आने वाला है. तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इस सीज़न में एक असल IAS अधिकारी भी दिखाई देगा. जो 'दिल्ली क्राइम' में IAS अधिकारी का ही रोल करेगा. नाम है- अभिषेक सिंह. दिल्ली में पोस्टेड हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

'दिल्ली टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, शो बनाने वाले अधिकारी के किरदार के लिए असल अधिकारी की ही तलाश कर रहे थे. कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबरा को अभिषेक के बारे में जानकारी थी, इसलिए उन्होंने अभिषेक को एप्रोच किया. छाबरा कहते हैं,

'मुझे पता था कि अभिषेक ही इस रोल के साथ न्याय कर सकते हैं. अपने खुद के एक्सपीरियंस के आधार पर वो इस रोल को अच्छे से निभा सकते हैं. वहीं एक एक्टर को इसे निभाने में दिक्कत होगी. मैंने अभिषेक से बात की. फिर जब क्रिएटिव टीम ने उन्हें कैमरे पर एक्टिंग करते देखा, तो सब उनके टैलेंट को देखकर हैरान हो गए. वो बहुत ही विश्वास के साथ अपना रोल कर रहे थे. उन्हें एक्टिंग का कोई एक्सपीरियंस भी नहीं था, तब भी. हमने तुरंत उन्हें इस रोल के लिए फाइनल कर लिया.'

Advertisement

Abhishek Singh 2
दिल्ली के दिलशाद गार्डन के सरकारी गर्ल्स स्कूल के बच्चों के साथ. तस्वीर नवंबर 2019 की है. (क्रेडिट- @Abhishek_asitis)

अभिषेक ने दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी विजय कुमार से सीरीज़ में काम करने की परमिशन लेकर हामी भरी. अब सोशल मीडिया पर लगातार उन्हें लोग बधाई दे रहे हैं. एक्टर संजय दत्त ने भी ट्वीट करके उन्हें विश किया. लिखा,

'आप असल ज़िंदगी में एक आइकन हैं और अब आप स्क्रीन पर भी रॉक करने जा रहे हैं. दिल्ली क्राइम सीज़न-2 में अपने असल किरदार यानी एक IAS अधिकारी का रोल निभाने के लिए बधाई. गुड लक.'


एक्टर सुनील शेट्टी ने भी उन्हें बधाई दी है. लिखा है,

Advertisement

'बिग कॉन्ग्रैचुलेशन्स. अब आपको स्क्रीन पर देखने का इंतजार कर रहे हैं. स्टे ब्लेस्ड.'


डायरेक्टर महेश भट्ट ने भी ट्वीट किया, 'अब नई शुरुआत हो रही है.'


थोड़ी जानकारी 'दिल्ली क्राइम' की

7 एपिसोड की सीरीज़ थी. रिची मेहता, कैनेडियन फिल्म डायरेक्टर और राइटर हैं. इन्होंने ही 'दिल्ली क्राइम' लिखी और डायरेक्ट की थी. सीरीज़ में शैफाली शाह, रसिका दुगल, आदिल हुसैन और राजेश तैलंग लीड रोल में थे.


Shefali Shah
'दिल्ली क्राइम' के पहले सीज़न के एक सीन में शैफाली शाह. इसमें शैफाली ने पुलिस अधिकारी का रोल प्ले किया था.

दिल्ली के पूर्व पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार से मेहता ने मुलाकात की थी. नीरज ने 2012 गैंगरेप मामले की जांच में शामिल टीम से उन्हें मिलवाया था और जांच के दौरान इकट्ठा हुए डॉक्यूमेंट्स के बारे में भी बताया था, जिसके बाद मेहता ने इस केस पर सीरीज़ बनाने का फैसला किया था. खैर, दूसरा सीज़न किस घटना पर आधारित होगा, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.



वीडियो देखें: पानी पूरी खाने का कंपटीशन सोशल मीडिया पर क्यों हो रहा है वायरल?

Advertisement