The Lallantop

अमेरिका में हैदराबाद के युवक की मौत, भाई बोले- 'कहकर गया था, आखिरी बार यूएस जा रहा'

मोहम्मद वाजिद तेलंगाना के हैदराबाद शहर के रहने वाले थे. वे हायर स्टडीज के लिए चार साल पहले अमेरिका गए थे.

Advertisement
post-main-image
तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी के साथ भारतीय छात्र वाजिद (दायीं ओर) | फाइल फोटो: इंस्टाग्राम

अमेरिका के मैसाचुसेट्स राज्य में एक भारतीय छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. रोड़ एक्सीडेंट में जान गंवाने वाले छात्र का नाम मोहम्मद वाजिद है (Hyderabad youth dies in America). बताया जा रहा है कि वाजिद की कार चौराहे (इंटरसेक्शन) पर नहीं रुक पाई और इस कारण एक ट्रक से टकरा गई. हादसे में उनकी मौत हो गई है. वाजिद का परिवार उनके अंतिम संस्कार के लिए अमेरिका जा रहा है.

Advertisement
भारत आने की तैयारी में थे वाजिद

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, 28 साल के मोहम्मद वाजिद तेलंगाना के हैदराबाद शहर के रहने वाले थे. वे हायर स्टडीज के लिए चार साल पहले अमेरिका गए थे. वे शिकागो में पार्ट टाइम जॉब भी कर रहे थे. अमेरिकी समयानुसार मंगलवार, 28 जनवरी को शिकागो से 500 किलोमीटर दूर प्लायमाउथ शहर में वाजिद की कार की टक्कर एक ट्रक से हो गई. घटना के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. भारतीय समयानुसार ये घटना बुधवार, 29 जनवरी की सुबह हुई.

इंडिया टुडे से जुड़े अब्दुल बशीर की रिपोर्ट के मुताबिक, वाजिद की कार इंटरसेक्शन पर रुकने में असफल रही. और ट्रक से टकरा गई. बताया जा रहा है कि ये घटना ज्यादा कोहरे और रास्ता सही से ना दिखाई देने की वजह से हुई.

Advertisement
राजनीति में सक्रिय थे वाजिद

वाजिद राजनीति में काफी एक्टिव थे. और हैदराबाद के खैरताबाद डिवीजन में युवा कांग्रेस के अहम सदस्य थे. उन्होंने अमेरिका में NRI अल्पसंख्यक कांग्रेस समिति में भी काम किया था. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल जब तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी शिकागो गए थे. तो वाजिद ने उनसे मुलाकात की थी.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, वाजिद के परिवार ने अमेरिका में ही उनका अंतिम संस्कार करने का फैसला लिया है. क्योंकि शव को वापस लाने में बहुत समय और मेहनत लगती है. वाजिद 6 महीने बाद भारत वापस आने वाले थे. और हैदराबाद में ही सेटल होना चाहते थे. उन्होंने शिकागो की ट्राइन यूनिवर्सिटी से अपनी मास्टर की पढ़ाई पूरी की थी. वाजिद के एक कजिन ने बताया कि जब वाजिद पिछले साल हैदराबाद आए थे. तब उन्होंने मुझे कहा था कि अमेरिका में ये उनकी आखिरी यात्रा होगी. वे हमेशा के लिए हैदराबाद में बसना चाहते थे. वाजिद की फैमिली उनकी शादी के लिए रिश्ता भी देख रही थी.

वीडियो: अमेरिका: Black Hawk हेलीकॉप्टर से टकराया प्लेन, 19 लोगों की मौत

Advertisement

Advertisement