पिछले 16 साल से ये 49 साल का जवान बराबर लगन से लगा हुआ है. ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के सफाईकर्मी हैं टी वेंकटय्या. इनको पीएम मोदी 'स्वच्छ सुरक्षा 2017' अवॉर्ड से नवाजेंगे. दिल्ली में, 6 अगस्त को. यूनियन अर्बन डेवेलप मिनिस्ट्री ने इनको बेस्ट वर्कर चुना है. पिछले दो साल से स्वच्छ भारत अभियान बहुत तेजी से चल रहा है. चलते-फिरते दीवारों से ऑटो तक गांधी जी का चश्मा दिखता है. तमाम सेलिब्रिटी झाड़ू लेकर प्रचार भी किए. इसका असर कितना हुआ है ये तो भैया अपने इलाके का आप जानो. लेकिन वेंकटय्या ने कभी अपने काम में कमी न लाई. 'क्रुशी सेल्फ हेल्प ग्रुप' के अंडर काम करने वाले वेंकटय्या राजेंद्रनगर के बाबुल रेड्डी नगर और राघवेंद्र कॉलोनी में घर घर जाकर कचरा उठाते हैं. उनकी कोशिश रहती है कि अपना सौ फीसदी दे सकें. अपना काम वो एंजॉय करते हैं. तो बस 6 तारीख अब कितनी दूर है? आ ही गई समझो.
सरपंच पांव पड़ रहे हैं कि 'खुले में टट्टी न जाओ' 'स्वच्छ भारत' के लिए पेंशन से मोदी को भेजता रहा पैसे घर में संडास बनवाने के लिए बकरी बेची, पत्नी की पायल गिरवी रखी पहले घर में बनवाओ संडास फिर मिलेगी बंदूक
सफाई के सिपाही को PM मोदी देंगे 'स्वच्छ सुरक्षा अवॉर्ड'
पिछले 16 साल से ये आदमी लगातार लगा है कि किसी घर का कचरा कभी न छूटे उसकी कॉलोनी में.
Advertisement

फोटो - thelallantop
Advertisement
Advertisement
Advertisement