The Lallantop

दहेज के लिए प्रेगनेंट बीवी के साथ पति ने जो किया, वो सुनकर रूह कांप जाएगी.

2 दिन से गायब पत्नी पति की फैक्ट्री में मिली.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
लाख कोशिशों और कैंपेन के बावजूद दहेज हत्या और दहेज के लिए प्रताडनाओं के मामलों में कमी नहीं आ रही. हर दिन दहेज से जुड़े अपराध के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. ताजा मामला है दिल्ली से सटे नोएडा का, जहां पति और घर ससुराल वालों ने 5 महीने की प्रेगनेंट बहू को 48 घंटे तक बांध कर रखा.
क्या है पूरा मामला
पीड़ित लड़की का नाम श्वेता है. उसकी शादी 2017 में गौरव नाम के शख्स से हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद ही श्वेता ने अपने पिता से शिकायत की कि उसके पति और ससुराल वाले उसे दहेज के लिए परेशान करते हैं. मामला तब बढ़ा जब 1 जून को गौरव ने श्वेता के घर वालों को बताया कि श्वेता गायब है.
आरोपी गौरव और FIR की कॉपी
आरोपी गौरव और FIR की कॉपी

श्वेता के घरवालों को गौरव और उसके घरवालों पर शक हुआ. श्वेता ने जैसा बताया था, उससे घरवालों को लगा कि ससुरालवालों ने श्वेता की हत्या कर दी है. घर वालों ने इसकी शिकायत नोएडा के सेक्टर 39 पुलिस थाने में की. उन्होंने पुलिस से कहा कि दहेज के लिए श्वेता को गायब किया गया है.
अपनी ही फैक्ट्री में बनाया बंधक
गौरव ने श्वेता को घर से थोड़ी दूर अपनी ही फैक्ट्री में बांध कर रखा था. पुलिस पहुंची तो श्वेता को वहां अंधेरे कमरे में फर्श पर पड़ा हुआ पाया. श्वेता के हाथ-पैर रस्सियों से बंधे थे. फिलहाल उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है. उसे नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल के आईसीयू में रखा गया है.
श्वेता अपने पति के फैक्ट्री में रस्सियों से बंधी हुई मिली.
श्वेता अपने पति की फैक्ट्री में रस्सियों से बंधी हुई मिली.

पुलिस की लापरवाही
पुलिस को श्वेता का पता लगाने में अड़तालीस घंटे लग गए. वो भी तब जब श्वेता के घरवाले पुलिस के साथ उसे ढूंढने के लिए गए थे. घरवालों ने पुलिस को साफ-साफ बताया था कि उसे दहेज के लिए परेशान किया जाता था, इसके बावजूद पुलिस ने श्वेता को ढूंढने में दो दिन लगा दिए. फिलहाल श्वेता बरामद हो चुकी है. गनीमत है कि वो जिंदा है, वरना समाज में ऐसे भी दजेहलोभी हैं, जो चंद रुपयों के लिए अपनी ही बहू को मार देते हैं और फिर उफ तक नहीं करते.


ये भी पढ़िए: 
जिस दहेज वाली साइट का बड़े-बड़े नेता विरोध कर रहे थे, वो तो कुछ और निकली

मनाली घूमने आई जापानी महिला के साथ टैक्सी वाले ने जो किया, वो बहुत बुरा है

कश्मीर में पत्थरबाजों को CRPF की गाड़ी से कुचलने की वो हकीकत जो आपको कोई नहीं बताएगा

बंगाल में एक और BJP कार्यकर्ता की हत्या और पुलिस ने जो किया, उस पर विश्वास नहीं होता

मुस्लिम लड़के को भीड़ से बचाने वाले गगनदीप सिंह कहां हैं और उनके साथ क्या हुआ?

वीडियो:  क्या है IAS राजेंद्र पैंसिया का छाता सफाई मॉडल, जो पूरे यूपी में लागू होगा
 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement