दिल्ली से सटे फरीदाबाद के अरावली जंगलों में पुलिस को एक सूटकेस में मानव अवशेष मिले हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है, जिसमें स्थानीय थाने के अलावा क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक की टीम लगी हुई है. प्रथम दृष्टया यह पता लगाना भी मुश्किल है कि ये अवशेष किसी पुरुष के हैं या महिला के.
दिल्ली के पास जंगल में मिलीं इंसान की हड्डियां और अंग, पुलिस ने कहा- दो महीने पहले की लाश...
पुलिस ने कहा कि अभी तक शव का सिर नहीं मिला है.
.webp?width=360)
फरीदाबाद पुलिस के मुताबिक दिल्ली पुलिस को भी इसकी सूचना साझा कर दी गई है. फरीदाबाद पुलिस ने लोगों से अपील भी की है कि अगर किसी का कोई परिचित महिला या पुरुष गुमशुदा है, तो वो सूरजकुंड पुलिस से संपर्क करे.
आजतक से जुड़े सचिन गौर की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को किसी राहगीर द्वारा सूटकेस में मानव अवशेष होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस के साथ-साथ फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम और क्राइम ब्रांच मौके पर पहुंची.
इस मामले को लेकर डीसीपी एनआईटी नरेंद्र कादयान ने बताया कि सूटकेस में मानव शरीर का आधा हिस्सा मिला हैं. मृतक या मृतका का अभी तक सिर नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि यह मानव अवशेष लगभग 2 महीने पुराना लग रहा है, जिसके कारण यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि ये अवशेष महिला के हैं या पुरुष के.
कादयान ने कहा कि फिलहाल हर एक एंगल से जांच की जा रही है और आसपास के जिलों सहित दिल्ली पुलिस को भी इसके बारे में सूचना दे दी गई है. नरेंद्र कादयान ने कहा,
'यह 2 महीने से ज्यादा पुरानी बॉडी है. सबसे पहले हम यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि यह पुरुष या महिला के अवशेष हैं. हमने आसपास की पुलिस से भी संपर्क किया है और दिल्ली पुलिस को भी इस बारे में सूचना दी गई है.'
पुलिस अधिकारी ने कहा कि आगे की जानकारी जांच के बाद दी जा सकेगी.
वीडियो: जूता बनाने वाले राजकोट के दलित ने छुआछूत और मोदी के काम पर क्या कहा?