The Lallantop

9000 रुपये में एक जोड़ी बाथरूम चप्पल बेच रहे थे, लोग बोले- 150 रुपिया देगा!

एक जोड़ी स्लिपर्स की कीमत में कितना कुछ खरीद सकते हैं.

Advertisement
post-main-image
एक जोड़ी चप्पल की कीमत में बहुत कुछ आ जाएगा

इंटरनेट के इस जमाने में आजकल ऑनलाइन (Online Marketing News) क्या-क्या नहीं बिक रहा. गोबर के कंडे, पेड़ की छाल से लेकर चूल्हे की राख तक सब ऑनलाइन बिकने लगा है. कई बार तो कंपनियां ऐसे-ऐसे प्रोडक्ट बेचती हैं कि तस्वीरें वायरल हो जाती हैं. कई बार इनके वायरल होने की वजह उनकी कीमत बनती है. आप सोचिए कि एक जोड़ी स्लिपर्स की कीमत कितनी होगी? आपका जवाब होगा- 200 रुपये, 500 रुपये. और ज्यादा सोचेंगे तो कीमत 1000 रुपये तक चली जाएगी. क्या हो, अगर आपको एक जोड़ी स्लिपर्स 9 हजार रुपये में मिले? 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

वही चप्पलें जिनकी 3 जोड़ी आप 500 रुपये में खरीदते हैं और फिर एक बाथरूम, एक किचन और एक बाहर के लिए रख देते हैं. हाल ही में एक विदेशी कंपनी ने बोरे से बनी जींस ऑनलाइन बेची तो खबर वायरल हुई थी. अब एक ऐसी ही खबर वायरल (Viral News) हो रही है. लग्जरी फैशन कंपनी ह्यूगो बॉस (Hugo Boss) स्लिपर्स बेच रही है. लोगों को इन स्लिपर्स की कीमत खटक गई. जर्मनी की इस कंपनी ने एक जोड़ी चप्पलों की कीमत 9 हजार रुपये रखी है. पहले आप भी ये वायरल तस्वीर देखिए…

Slippers Viral Pic
ये फोटो हो रहा वायरल

एक शख्स ने इन चप्पलों की फोटो शेयर की है. तस्वीर में एक जोड़ी चप्पल की कीमत 8,990 रुपये है. इतना ही नहीं. अभी तो और. ये कीमत 54% डिस्काउंट के बाद है. असल कीमत तो 19,500 रुपये है. अब सोचिए कि ऐसा इन चप्पलों में क्या है? ऐसी क्या खासियत है कि चप्पलें इतनी महंगी हैं. चप्पलों की कीमत इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गई है. लोगों को इस पर मौज आ रही है. हर कोई इसकी अलग-अलग खासियत बता रहे हैं. लोग अपनी-अपनी चप्पलों की तस्वीरें शेयर कर कीमत बता रहे हैं. देखिए…

Advertisement
देखें लोगों के कॉमेंट

वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

देखें वीडियो- वायरल जुगाड़ की ये तस्वीरें और कहीं नहीं मिलेंगी!

Advertisement
Advertisement