अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने फिलीस्तीनी संगठन हमास (Hamas) को चेतावनी दी है कि अगर वह इजरायल के साथ हुए सीजफायर को बरकरार नहीं रखता है तो उसे गंभीर नतीजे भुगतने पड़ेंगे. ट्रंप ने ये भी कहा कि हमास अच्छे से पेश आए नहीं तो उसे मिटा दिया जाएगा.
'कायदे में रहो, वरना 2 मिनट लगेगा, निपटा देंगे...' हमास पर अब क्यों भड़क गए डॉनल्ड ट्रंप?
Gaza में सार्वजनिक रूप से फांसी की खबरों के बाद President Donald Trump ने कहा कि इस तरह की हरकतें समझौते का उल्लंघन करती हैं और USA को उन्हें यानी Hamas को मारने के लिए मजबूर करेंगी.


ट्रंप अपने आधिकारिक विमान 'एयरफोर्स वन' में पत्रकारों से बात कर रहे थे और जब वो ये बातें कह रहे थे, उसी समय उनके प्रतिनिधि मिडिल-ईस्ट देशों में पहुंचे हैं. उनका मकसद इजरायल और हमास के बीच सीजफायर को बरकरार रखना है. साथ ही वो ये भी सुनिश्चित करेंगे कि आगे फिर से जंग जैसे हालात न बनें.
ट्रंप ने कहा कि अमेरिका इस उम्मीद में सीजफायर को ‘थोड़ा मौका’ देगा कि हिंसा कम हो जाए. लेकिन उन्होंने आगाह किया कि लगातार हमले हुए तो अमेरिका की कड़ी प्रतिक्रिया होगी. हमास को चेताते हुए ट्रंप ने कहा,
उन्हें (हमास को) अच्छे से रहना होगा. अच्छे से पेश आना होगा. अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उन्हें मिटा दिया जाएगा.
उन्होंने आगे कहा,
अगर वे ऐसा (सीजफायर का उल्लंघन) करते रहे तो हम आगे बढ़कर इसे सुलझा लेंगे. और यह बहुत तेजी से और काफी हिंसक तरीके से होगा.
ट्रंप ने बताया कि उनका इशारा अमेरिकी सैनिकों को भेजने का नहीं है बल्कि उन देशों की ओर है, जिन्होंने शांति योजना (Gaza Peace Plan) पर हस्ताक्षर किए थे. अगर वह इजरायल से कहेंगे तो वह 2 मिनट में ही वहां पहुंच जाएगा. ट्रंप ने कहा,
अमेरिकी प्रतिनिधि पहुंचे मिडिल-ईस्टअगर मैं कह दूं तो इजरायल दो मिनट में चला जाएगा. मैं उन्हें कह सकता हूं कि ‘जाओ और मामला निपटा दो.’ लेकिन अभी हमने ऐसा नहीं कहा है. हम थोड़ा वक्त देने वाले हैं.
प्रेसिडेंट ट्रंप की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ और ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर 20 सूत्रीय शांति योजना के अगले चरण पर चर्चा के लिए येरुशलम पहुंचे हैं. यहां उन्होंने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की. साथ ही उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और सेकेंड लेडी उषा वेंस राजनयिक प्रयास जारी रखने के लिए 21 अक्टूबर को इजरायल का दौरा करेंगे.
ट्रंप ने हमास को बार-बार युद्धविराम का पालन करने की चेतावनी दी है. इसे उन्होंने एक नए मध्य पूर्व की ऐतिहासिक सुबह बताया है. पिछले हफ्ते, गाजा में सार्वजनिक रूप से फांसी की खबरों के बाद ट्रंप ने कहा कि इस तरह की हरकतें समझौते का उल्लंघन करती हैं और अमेरिका को उन्हें यानी हमास को मारने के लिए मजबूर करेंगी.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक तनाव तब और बढ़ गया जब इजरायल ने हमास पर दो सैनिकों की हत्या का आरोप लगाकर गाजा में मानवीय सहायता की खेप कुछ समय के लिए रोक दी. इजरायली सेना ने युद्धविराम लागू होने की घोषणा करने से पहले हमले किए. नेतन्याहू ने हमास को यह भी चेतावनी दी कि इजरायली सेना पर किसी भी नए हमले की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.
वीडियो: दुनियादारी: इजरायल-हमास सीजफायर डील पर मंडरा रहा खतरा, अमेरिका ने क्यों दी चेतावनी?