The Lallantop

'दोस्त', 'तेज दिमाग वाला इंसान', सोनिया गांधी ने मनमोहन सिंह को कैसे याद किया है?

मनमोहन सिंह 2004 से 2014 तक लगातार 10 सालों तक देश के प्रधानमंत्री रहे. उस दौरान सोनिया गांधी कांग्रेस और यूपीए की अध्यक्ष थीं.

Advertisement
post-main-image
सोनिया गांधी ने मनमोहन सिंह के निधन पर एक संदेश जारी किया. (फाइल फोटो - पीटीआई)

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) को एक दोस्त, दार्शनिक और गाइड बताया है. मनमोहन सिंह के निधन को उन्होंने एक बड़ा निजी नुकसान बताया है. 27 दिसंबर को सोनिया गांधी ने एक शोक संदेश जारी किया और कहा कि मनमोहन सिंह के निधन से हमारे राष्ट्रीय जीवन में एक ऐसा शून्य पैदा हुआ है, जिसे कभी नहीं भरा जा सकता.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

26 दिसंबर की रात मनमोहन सिंह का दिल्ली एम्स में निधन हो गया. वे 92 साल के थे. 26 दिसंबर की शाम ही तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें इमरजेंसी डिपार्टमेंट में भर्ती कराया गया था.

मनमोहन सिंह 2004 से 2014 तक लगातार 10 सालों तक देश के प्रधानमंत्री रहे. उस दौरान सोनिया गांधी कांग्रेस और यूपीए की अध्यक्ष थीं. 2004 में यूपीए को बहुमत मिलने के बाद कांग्रेस पार्टी ने सोनिया गांधी से प्रधानमंत्री पद संभालने का अनुरोध किया था. लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया और मनमोहन सिंह को चुना था.

Advertisement

सोनिया गांधी ने अपने संदेश में मनमोहन सिंह को एक 'साफ दिल' और 'तेज दिमाग' वाला इंसान बताया. उन्होंने लिखा है, 

"डॉ मनमोहन सिंह के निधन से हमने एक ऐसा नेता खो दिया है, जो ज्ञान, महानता और विनम्रता के प्रतीक थे. उन्होंने अपने पूरे दिल और दिमाग से देश की सेवा की. वे कांग्रेस पार्टी के लिए एक मार्गदर्शक थे. उनकी करुणा और विजन ने लाखों भारतीय नागरिकों के जीवन को बदला और सशक्त बनाया."

सोनिया गांधी ने आगे लिखा है कि दुनिया भर के नेताओं और विद्वानों ने मनमोहन सिंह को सम्मान दिया और उनकी तारीफ की है. उन्होंने कहा, 

Advertisement

“उनकी सामाजिक न्याय, धर्मनिरपेक्षता और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनकी गहरी और अटूट प्रतिबद्धता थी. उनके साथ कभी भी समय बिताने का मतलब उनके ज्ञान और दूरदर्शिता से अपनी समझ को बढ़ाने जैसा था.”

अंत में सोनिया गांधी ने लिखा कि कांग्रेस पार्टी और भारत के लोग हमेशा इस बात पर गर्व करेंगे कि मनमोहन सिंह ऐसे नेता थे, जिनका भारत के विकास में अतुलनीय योगदान रहा है.

ये भी पढ़ें- पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर विदेशी मीडिया में क्या छपा है?

कांग्रेस पार्टी ने मनमोहन सिंह के सम्मान में अपने सभी आधिकारिक कार्यक्रमों को 7 दिन के लिए रद्द कर दिया है. इसमें पार्टी का स्थापना दिवस समारोह भी शामिल है. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया है कि पार्टी के कार्यक्रम 3 जनवरी, 2025 को फिर से शुरू होंगे.

वीडियो: मनमोहन सिंह के वो काम जो सभी को मौन बना देंगे

Advertisement